April 23, 2024

कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं एसपी आंजनये वैष्णर्य ने झाड़ू,फावड़ा,बाल्टी लेकर स्वच्छता का दिया संदेश।।

कलेक्टर ने दुकानदारों को अपने परिसर को साफ-सुथरा रखने की दी समझाईश।।।

नगर पालिका बीजापुर के सभी वार्डो में चला स्वच्छता अभियान।।

बीजापुर-आज 01 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से कलेक्टर, एसपी,सीआरपीएफ के जवान सहित जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों ने हाथ में झाडू, फावडा, बाल्टी लेकर नगर के विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया एवं कलेक्टर ने इस दौरान सभी दुकानदारो को स्वच्छता पर ध्यान देने, अपने-अपने परिसर को स्वच्छ रखने,डस्टबीन का उपयोग करने समझाईस दी।स्वच्छता अभियान अन्तर्गत पुराना पेट्रोल पंप, नया बस स्टैंड, मुख्य मार्ग के किनारे, पुराना बस स्टैंड सहित सभी वार्डो में स्वच्छता अभियान के तहत लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बीजापुर नगरपालिका सहित नगर पंचायत भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ में भी लोगों ने स्वच्छता अभियान में बढ ़चढ़कर हिस्सा लिया।

कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने आमजनों को इस स्वच्छता अभियान में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की थी। जिस पर लोगों ने सहर्ष स्वप्रेरित होकर एक घंटा स्वच्छता के लिए भागीदारी दी।इस दौरान पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने गांधी जी के स्वच्छता संबंधी विचारों को बताया और स्वच्छता शपथ दिलाई।जिसमें स्वच्छता के लिए समय निकालने, सजग रहने, लोगों को जागरुक करने और स्वच्छ भारत का निर्माण करने में अपना योगदान देने की बात कही।इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर. बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी केएस मशराम, कार्यपालन अभियंता सीएसईबी डीएस उर्वसा सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण,सीआरपीएफ एवं छ.ग. पुलिस के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।शहीद वेंकटराव महाविद्यालय के विद्यार्थी , राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियांे ने भी सीआरपीएफ 170 बटालियन के जवानों के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल होकर नगर के विभिन्न वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाया।