भाजपा के नेता व कार्यकर्ता अफवाह फैलाकर जीतना चाह रहे हैं चुनाव-देवेन्द्र

हनुमान मंदिर में माथा टेककर कांग्रेस प्रत्याशी ने किया विश्वास यात्रा व पद यात्रा का आगाज
पांच सालों तक रहा जनता के बीच, जनता के करीब रहने अब तक निकाल चुका हूं पांच यात्रा
भिलाई जैसे जबर्दस्त शहर में मुझे काम करने में मौका दिया है मुख्यमंत्री ने

भिलाई। भिलाई नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने आज अपने
निवास स्थान सेक्टर 5 में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज से
सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में माथा टेककर हमने कार्यकर्ताओं व जनता के साथ
मिलकर विश्वास यात्रा व चुनावी पदयात्रा का आगाज कर दिया है।

हम पैदल
लोगों के बीच पूरे विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगे। ये विश्वास यात्रा
जनता के बीच जायेगी सभी जनता हम सबके परिवार के लोग है, मेरा ऐसा मानना
है कि सौ प्रतिषत मतदान की जो मुहिम हमारी है उसे मजबूत करेंगे। लोकतंत्र
को मजबूत करने सभी लोगों का भागीदारी आवश्यक है। सबसे अधिक पेालिंग करके
शहर के मतदाता इस मतदान में अपना रिकार्ड बनायेंगे।


उन्होंने आगे कहा कि मेरे ईडी के मामले में भाजपा के नेता ज्यादा अच्छे
से बता पायेंगे। उनके कार्यकर्ता ठेले खोमचे में बैठकर ईडी को लेकर तारीख
और अफवाह फैलाने का काम कर रहे है। कभी वे बोलते है कि 23 सितंबर कभी
बोलते है 10 अक्टूबर व फिर 25 अक्टूबर लेकिन मै शुरू से कहते आया हूं कि
ईडी से ये लडाई कानूनी तौर पर लडूंगा और जितूंगा भी। भाजपा के नेता सिर्फ
अफवाह फैलाने का काम करते हैं ।

अफवाहों का बाजार वह चुनाव तक गर्म
रखेंगे। वह अफवाह के माध्यम से ही ये चुनाव जीतना चाहते हैं। भिलाई षहर
के लोग अफवाहों में नही बल्कि अपने विवेक से हर विषय को देखते हैं।
पोस्टर वार व काला चश्मा डेंशिंग विषय पर देवेन्द्र यादव ने कहा कि
डेंसिंग दिखने से नही होता है, डेंसिंग तो आदमी का मन में होता है। उपर
का आवरण कैसा भी हो, लेकिन अंदर से मजबूत मन व्यक्ति का होना चाहिए और
उसमें क्षमता और विवेक होना चाहिए।

उदारवादी आपका स्वभाव होना चाहिए
जिससे लोगों के लिए काम कर सके। मिथक ऐसे ही नही बनते हैं, मिथक के पीछे
जनभावना होती है, जो मिथक टूटते हैं, उनमें भी जनभावना होती है। ये चुनाव
मैं नही बल्कि भिलाई की जनता लड रही है। मिथक को जनता ही बनाती है और
जनता ही तोडेंगी। पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता नेे विष्वास के
साथ परिवर्तन का समर्थन किया। पांच सालों में जनता के आशीर्वाद से जो भी
विषय रहे, उसे हमने पूर्ण किये। सीएम भूपेष बघेल का मैं आभारी हूं कि
भिलाई षहर जबर्दस्त षहर है जहां काम करने में मौका मिला। भिलाई मिनी भारत
है ये यहां भले ही हर जाति सम्प्रदाय के व अलग अलग विचार के लोग यहां
रहते हैं लेकिन आपस में सब एक है। यहां कल्चरल, स्पोर्टस, व एजूकेषन
सबकुछ है। यहां के लोगों ने भिलाई के नाम को देष विदेष में रौशन किया है।
गत दिवस बॉलीवुड के मषहूर डायरेक्टर अनुराग बसु भिलाई आये और जब सिविक
सेंटर में चाय पीने आये तो लोगों ने मुझे उनकी तस्वीर दिखाई थी। भिलाई
प्रतिभाषालियों का शहर है यहां सभी प्रकार के प्रतिभाशाली लोग हैै जिनके
कारण भिलाई का नाम देश विदेश में भी रौशन हो रहा है।


देवेन्द्र यादव ने आगे कहा कि मैंने अपना नामांकन आज दाखिल कर दिया हूं।
सरकार के पाचं वर्ष के कार्य और भिलाई की जनता की मांग पर मेरे द्वारा
कराये गये यहां काम को लेकर जनता तक जाउंगा। राजैनतिक बदलाव व
कार्यप्रणाली को हम सब महसूस कर रहे हैं। जनसंवाद के माध्यम से व मेरे
लगातार कई यात्राओं से जो लोगों से अपनापन हुआ है उससे और हम कांग्रेस
पार्टी के लिए समर्थन इस विश्वास यात्रा के साथ मांगेंगे। भाजपा
कार्यकर्ताओं की हर चुनौती को इस चुनाव में जनता से होकर गुजरना पडेगा।
भिलाई की प्रगति के लिए हमे आगे बढना है। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते
हुए कहा कि भाजपा कांगेस को वादा खिलाफी की बात कहती है जबकि भाजपा ने
लोगों के खाते में 15 लाख देने की बात कही थी वह 15 लाख लोगों के खाता
में आया क्या, ब्लैकमनी आई क्या, जितने के बाद भाजपा नेताओं ने इसे
चुनावी जुमला बताया था जो जनता के साथ धोखा है। जिस तरह कोटा एजूकेशन हब
है उसी प्रकार भिलाई भी एजूकेशन हब है उसको आगे बढाने बेहतर कार्य किया
जायेंगा। पदयात्रा ढोल नगाडे के साथ युवा साथियों के साथ पैदल चलेंगे।
माताओं बहनों व बुजुर्गो का आशीर्वाद लेने। मेरी ये अपील है कि मेरी इस
विश्वास यात्रा में दस कदम मेरे साथ चले। समय सच लाता है, कर्म किये जा,
फल की चिंता मत कर,क्योंकि कर्म का फल मिलता है, इसी नीति पर चलते हुए
मैं अपना कर्म सही दिशा में कर रहा हूं। भाजपा के लोग ईडी, सीबीआई, आईटी
ये सभी भाजपा की बी टीम है जो इनको जिताने का काम करने में जुटी हुई है।
जो सफल नही होंगे। जनता जागरूक है। सीएम भूपेश बघेल के आशीर्वाद से हाफ बिजली योजना का लाभ टाउनशिप के लोगों को मिल रहा है। हाउसलीज, डीड रजिस्ट्री का भी
लाभ लोगों को मिल रहा है। तमाम विकास कार्य जनता की भावनाओं के अनुरूप
हमने इन पांच सालों में भिलाई विधानसभा क्षेत्र में काम किये है। भिलाई
विस क्षेत्र में पूर्व की सरकारों ने क्या काम किये हैं उसे जनता बखूबी
जानती है। हाफ बिजली योजना के लाभ के बारे में आज भाजपा के नेता श्रेय
लेने का काम कर रहे हैं और भाजपा नेता जनता से डरते है।
देवेन्द्र यादव के इस विश्वास यात्रा और चुनावी पदयात्रा में उनके साथ
एमआईसी मेंबर सीजू एंथोनी, जावेद खान, अफरोज खान, लोकेश साहू, रोहन
अग्रवाल, भास्कर दुबे, रॉबिन सिंह सहित बडी संख्या में हुडकोवासी व
टाउनषिप व खुर्सीपार के एनएसयूआई व युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल
हुए।

राज्यसभा संासद सरोज पांडे के पिता से देवेन्द्र ने लिया आशीर्वाद,
कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव आज अपनी विश्वास यात्रा की शुरूआत
करने सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान भाजपा की राज्यसभा सांसद
सुश्री सरोज पाण्डेय के पिता जो कि अस्वस्थ्य है वे सेक्टर 9 हॉस्पिटल
में भर्ती हैं। इस दौरान सांसद सरोज पाण्डेय अपने पिता को सेक्टर 9
हनुमान मंदिर में दर्षन कराने व्हील चेयर पर लेकर आई थी। इस दौरान
देवेन्द्र यादव संासद सरोज पाण्डेय के पिता से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य
की जानकारी ली और उनसे आशीर्वाद भी लिये। इसके अलावा सांसद सुश्री सरोज
पाण्डेय से व उनके साथ आये उनके रिश्तेदारों से भी देवेन्द्र ने सौजन्य
मुलाकात की।