वैशाली नगर विस क्षेत्र से मुकेश जिते या रिकेश दोनो ही कांगे्रसी -इंजीनियर जे पी यादव

केन्द्रीय व स्थानीय नेताओं के बारे में कहे अपशब्द वाला विडियो हो रहा
है पूरे शहर में वायरल
इससे हो रही है केन्द्रीय व स्थानीय भाजपा नेताओं की व पार्टी की छवि खराब
रिकेश शुरू से ही है कांग्रेसी विचारधारा के
भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप
में भाग्य आजमा रहे इंजीनियर जे पी यादव ने आज आयोजित पत्रकारवार्ता में
कहा कि भाजपा प्रत्याषी रिकेश सेन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर
आरोप प्रत्यारोप कर रहे है, जिससे भाजपा नेताओं की छवि धूमिल हो रही है।
उनका एक विडियो भी तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें वह तमाम नेताओं के बारे
में ये सब कहते हुए दिख रहे हैं, इस घटना से भाजपा के निष्ठावान
कार्यकर्ता काफी आहत है, असली भाजपा और फर्जी  भाजपा के वाईस वाटसप पर
आया है……
वैशाली नगर के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चन्द्राकर हो या भाजपा प्रत्याशी
रिकेश सेन, इसमे से कोई भी जीतता है तो सीधे तौर पर कांग्रेस ही जितेगी।
रिकेश सेन शुरू से कांग्रेसी है, एनएसयूआई के अध्ययक्ष रहे, कांग्रेस में
रहते उन्होंने पहली बार पार्षद चुनाव लडा। रिकेष सेन को भाजपा ने
प्रत्याशी बनाया है, वह ठीक नही है, मेरी लडाई भाजपा से नही मेरी ये लडाई
व्यक्तिगत लडाई है वह भी रिकेश सेन से हैं, आज रिकेश सेन के साथ कोई भी
पार्षद, छाया पार्षद व भाजपा का कोई भी दमदार नेता नही घूम रहा है, उनके
साथ सिर्फ और सिर्फ जमीन दलाल लोग घूम रहे हैं, यदि रिकेश सेन भाजपा से
वैशाली नगर विस का चुनाव जीतते है तो वह पूरे वैशाली नगर के खाली जमीनों
का रजिस्ट्री कर  डालेंगे। मुझे आलमारी छाप पर वोट देकर आप विजयी बनाये
और असली भाजपा को जिताएं क्येांकि असली भाजपा मैं हूं, रिकेश सेन ने
स्थानीय नेताओं सहित केन्द्रीय नेताओं के बारे में काफी कुछ कहा है
जिसमें केन्द्रीय नेता अमित शाह, दिवंगत नेता अरूण जेटली, वैशाली नगर के
पूर्व विधायक अब दिवंगत विद्यारतन भसीन, पूर्व विस अध्यक्ष गौरीशंकर
अग्रवाल, पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय और सांसद सरोज
पाण्डेय के पीए के बारे में भी उनकी छवि खराब करने वाली काफी कुछ बातें
कहा है। रिकेष सेन को टिकिट देना दुर्भाग्य है, उनका चाल, चरित्र व चेहरा
को जनता सब जानती है, कि जब भाजपा ने उन्हें नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष
बनाया तो वे कांग्रेसियों के साथ मिलकर निगम का खजाना खाली करने का काम
किये। रिकेश जीतने के बाद पांच साल में इस विधानसभा को बर्बाद करेगा।
मैने अपना संकल्प पत्र के माध्यम से पांच साल का रोड मैप तैयार किया हूं,
जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा हूं। मैेने एक साल के लिए पार्षद का
उपचुनाव जीता और काम करवाया लेकिन मेरे उपर एक भी भ्रष्टाचार  का आरोप
कोई नही लगा सकता है। यदि मैं गलत हूं तो राजनीति से सन्यास भी लेने के
लिए तैयार हूं। इस चुनाव में मेरे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हो रही है,
मेरे जगह जगह पोस्टर फाडे जा रहे हैं,  मैं 16 साल तक भाजपा को सेवा दिया
हूं और आज भी अनुशासन व निष्ठा का पालन कर रहा हूं।  17 नवंबर को जो
चुनाव हो रहा है, उसमें जनता फर्जी व्यक्ति को पहचाने, वहीं कार्यकर्ता
भी रिकेश जैेसे फर्जी को पहचाने जो व्यक्ति अपने बडे नेताओं का नही हुआ
वह आप जैसे कार्यकर्ताओं का क्या होगां? रिकेश के उपर लेनदेन से लेकर
नजूल की जमीन पर कब्जा करने का व क्रिकेट मैदान पर जबरिया  कब्जा करने का
आरोप है, यहां तक कि भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन का पूतला फूंकने के साथ
ही उनके जीवित होते हुए भी उनके घर के सामने से उनका अर्थी निकाला। ऐसे
व्यक्ति को भाजपा नेे अपना प्रत्याशी बनाकर भाजपा के वरिष्ठ लोगों के साथ
ही भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का अपमान किया हैं, यहां तक कि
पार्षद चुनाव में भी वे भाजपा से टिकिट नही मिलने पर निर्दलीय खडे होकर
परमजीत सिंह लॉडी और संजय साहू को चुनाव हरवाया था। मेरी अपील है कि जनता
अपना मत व मन सही प्रत्याशी को चुने, और वैशाली नगर की बढोत्तरी व विकास
के लिए बेहतर व इमानदार को चुने। मुझे पद का लालच नही है, मैं शकराचार्य
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर की नौकरी छोड दी जहां से मोटी रकम तनखाह
के रूप में मिलती थी। मैं त्याग करने वाला व्यक्ति हूं, पद का लालची नही
हूं। अटल व मोदी का अपमान कर रहे है रिकेश सेन। इसलिए वैशाली नगर की जनता
व भाजपा कार्यकर्ता रिकेश के चाल चरित्र को पहचाने और असली भाजपाई जे पीे
यादव को आलमारी छाप का बटन दबाकर वैशाली नगर का उत्तरोत्तर विकास कराये।
……