April 20, 2024

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की कर्मचारी मुद्दों पर डायरेक्ट इंचार्ज से सार्थक चर्चा

किए बैठक में श्रीकांत रामाराजू भी शामिल थे,जिनमें लगातार संयंत्र में होती दुर्घटनाओं पर बात किया जिस पर उन्होंने गंभीरता से कार्य करने कहा कर्मचारी विषयों पर संयंत्र में लगातार उत्पादन एवं उत्पादकता में लगातार वृद्धि होने पर इसी के अनुपात में इंसेंटिव में वृद्धि करने सभी कर्मचारियों को बी एस पी सिम उपलब्ध कराने की मांग की जिस पर उन्होंने जल्द निर्णय लेने की बात कही कर्मचारियों को बेहतर आवास दिलाने के उद्देश्य से यूनियन ने पुराने तोड़े गए मकान की जगह पर नए मकान बनाने की मांग की जिस पर सकारात्मक जवाब देते हुए बिल्डिंग में रह रहे लीज धारकों को दूसरे जगह शिफ्ट करने की पॉलिसी बन चुकी है इस पर जल्द कार्यवाही कर नया मकान बनाने पर शीघ्र कार्य करने की बात कही टाउनशिप में दोनों वक्त गर्मी में पानी सप्लाई की मांग यूनियन ने रखी और नई प्रमोशन पॉलिसी में कुछ आवश्यक सुधार पर कमेटी से चर्चा कर जल्दी समाधान निकालने हेतु कहा ठेका श्रमिकों को उनके वेतन संबंधी शिकायत करने पर ठेकेदार द्वारा कार्य से हटाये जाने के विषय पर कार्यवाही करने हेतु कहा यूनियन ने ठेका श्रमिकों के लिए दुर्घटना में मुआवजे की मांग कि जिस पर 10 लाख का बीमा शीघ्र लागू होने की जानकारी दिए यूनियन ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संयंत्र में अवकाश की मांग की आज की बैठक में यूनियन से कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ,महामंत्री चन्ना केशवलू ,संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा हरिशंकर चतुर्वेदी शामिल थे ।