गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पं.रवशिंकर शुक्ल स्टेडियम, दुर्ग में शहीद परिवारों का पं.रवशिंकर शुक्ल स्टेडियम, दुर्ग में शहीद परिवारों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित

 

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पं.रवशिंकर शुक्ल स्टेडियम, दुर्ग में शहीद परिवारों का माननीय उप मुख्यमंत्री, छ.ग. शासन द्वारा शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किये जाने के उपरांत पुलिस लाईन, दुर्ग स्थित प्रशासनिक भवन में शहीद परिवारो का श्री सत्यनारायण राठौर, आयुक्त दुर्ग संभाग, दुर्ग, सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, भाप्रसे., कलेक्टर, दुर्ग एवं श्री राम गोपाल गर्ग, भापुसे., पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा उनकी समस्या सुनी गई। इस दौरान कुल-35 शहीद परिवार उपस्थित हुए, जिनमें से 10 शहीद परिवारों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर शहीद परिवारों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु बताया गया। साथ ही इकाई में पदस्थ 15 बाल आरक्षक भी उपस्थित हुए जिनमें से 03 बाल आरक्षकों के परिवारों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर शीघ्र उनकी समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया है।

इस दौरान  अभिषेक झा, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग,  अनुराग झा, अति. पुलिस अधीक्षक (कार्दम) दुर्ग, श्री चन्द्रप्रकाश तिवारी (लाईन) दुर्ग एवं  नीलकंठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक, दुर्ग उपस्थित थे।

You may have missed