कोंडागांव में पूर्व सैनिकों के द्वारा मुक्तिधाम में चलाया स्वच्छता अभियान*

कोंडागांव अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया।पूर्व सैनिकों और निशुल्क प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा मुक्तिधाम में बड़ी-बड़ी घासो को काटा गया और झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया l संरक्षक सुब्रत साहा ने बच्चों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया और कहा कि हम जिस नगर में रहते हैं वहां की साफ सफाई करना हम सभी का कर्तव्य है l जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने स्वच्छता के बारे में प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में राजस्व निरीक्षक अधिकारी दिनेश डे, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर ध्रुव, सेवारत सैनिक गोपाल शोरी, सेवारत सैनिक विजय देवांगन, संतोष साहू, कृष्णा पटेल और बड़ी संख्या में लड़के एवं लड़कियां मौजूद रहे l

You may have missed