सूर्यवंशी’ कर देगी आपके माइंड को ब्लो, अक्षय ने किया ट्वीट

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों कई आगामी फिल्मों में बिजी हैं. एक तरफ अब उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड कॉप ड्रामा ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म “सूर्यवंशी” की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म के शूटिंग रैपअप के ऐलान क साथ अक्षय कुमार ने एक जबरदस्त ट्वीट भी किया है.
अक्षय ने शनिवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस खबर को साँझा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ की शूटिंग पूरी कर ली है. पर इस खबर को देते हुए अक्षय ने यह दावा किया है कि यह फिल्म आपके माइंड को ब्लो कर देगी यानी आश्चर्यचकित कर देगी. यहां अक्षय ने रोहित के साथ हेलिकॉप्टर की पूंछ के नीचे बैठे हुए एक फोटो साँझा किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है. “आखिरी दिन, आखिरी शॉट, ‘सूर्यवंशी’ का आखिरी स्टंट. यह रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने के लिए एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है… हम आपको सिनेमा में इसे दिखाने के लिए उत्साहित हैं, यह आपके दिमाग को उड़ाने वाली है.”
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.