November 19, 2024

करोड़ों रेल यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी सौगात, वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों का कम होगा क‍िराया

अगर आप भी अक्‍सर ट्रेन से यात्रा करते हैं तो इस खबर को सुनकर आप खुश हो जाएंगे. जी हां, भारतीय रेलवे ने क‍िराये में 25 प्रत‍िशत तक की कटौती करने का ऐलान क‍िया है. इससे ट्रेन से यात्रा करने वालों को बड़ी राहत म‍िलेगी. यह कटौती सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के क‍िराये पर लागू होगी. पीटीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के आदेश में सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत का क‍िराया भी कम करने की बात कही गई है.

रेलवे बोर्ड की तरफ से द‍िए गए आदेश में रेलवे के उन जोन से ट्रेनों में रियायती किराया योजना शुरू करने के ल‍िए भी कहा गया है, ज‍िनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से कम सीटें भरी थीं. रेलवे बोर्ड की तरफ से यह फैसला तब ल‍िया गया है, जब प‍िछले द‍िनों कुछ रूट की वंदेभारत ट्रेनों में सीट खाली रहने की र‍िपोर्ट सामने आई थी. र‍िपोर्ट में कहा गया था क‍ि अपेक्षाकृत छोटी दूरी वाली वंदेभारत ट्रेनों में सीटें पूरी तरह नहीं भर पा रही हैं.

इसके बाद चर्चा थी क‍ि रेलवे क‍िराये की समीक्षा करके उन्हें आकर्षक बनाने की योजना बना रहा है. इसी क्रम में रेलवे की तरफ से सभी ट्रेनों की एसी चेयरकार और एग्‍जीक्‍यूट‍ि क्‍लॉस के क‍िराये को 25 प्रत‍िशत तक कम करने का ऐलान क‍िया गया है . हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई थी क‍ि इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर जैसी वंदेभारत ट्रेनों के किराये की समीक्षा की जा रही है. इन ट्रेनों में सीटें काफी हद तक खाली चल रही हैं.

पीटीआई की तरफ से द‍िये गए जून तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन में केवल 29 प्रतिशत सीटें भरी हुई थीं. जबकि इंदौर-भोपाल ट्रेन में 21 प्रतिशत सीट आरक्षित थीं. तीन घंटे का सफर तय करने वाली इस ट्रेन में एसी चेयर कार के ल‍िए 950 रुपये का भुगतान करना होता है. वहीं, एग्‍जीक्‍यूट‍िव चेयर कार का किराया 1525 रुपये है.

You may have missed

लाल सागर से गुजर रहे जहाजों पर दो दिन में दो मिसाइल अटैक: यूकेएमटीओ अदन, । यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) के अनुसार, एक वाणिज्यिक जहाज ने यमन के बंदरगाह शहर अदन से लगभग 60 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में अपने इलाके के नजदीक जलक्षेत्र में मिसाइल अटैक की सूचना दी। यह जहाज से जुड़ी दो दिनों में हुई ऐसी दूसरी घटना है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने यूकेएमटीओ के हवाले से बताया कि इस हमले में कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई है और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। यह रविवार को इसी तरह की घटना के बाद हुआ है, जब यमन के मोखा से लगभग 25 समुद्री मील पश्चिम में लाल सागर से गुजरते समय इसी जहाज ने मिसाइल गिरने की सूचना दी थी। यह घटना क्षेत्र के महत्वपूर्ण समुद्री गलियारों में चल रहे तनाव के बीच हुई है, जो अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक शिपिंग के लिहाज से काफी अहम माना जाता है। अभी तक किसी भी समूह ने दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि हूती विद्रोही इस इलाके में ऐसी वारदातों को अंजाम पहुंचाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने इन हालिया घटनाओं पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। नवंबर 2023 से, हूती इन जलक्षेत्रों में “इजरायल से संबंधित” जहाजों को निशाना बना रहा है। समूह फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता का दावा करता है। जवाब में, वहां तैनात अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन बलों ने समूह को रोकने के लिए जनवरी से हूती ठिकानों पर नियमित हवाई हमले और मिसाइल हमले किए हैं।