मुंगेली लोरमी जिला पंचायत अध्यक्ष के पहल से खोले गये खुडिया जलासय से पानी 52000किसानों को मिलेंगे लाभ
मुगेली जिला के जीवन दायनी कहे जाने वाले राजीव खुडिया जलासय के पानी आज छोडे गये है जिससे तीन ब्लॉक लोरमी पथरिया मुगेली संहित 52000किसानों को मिलेगें प्रयाप्त पानी क्षेत्र मे बारिश नही होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खिचने लगी थी विलंब हो रहे किसानी और किसानों की जरुरत को संज्ञान मे लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंन्द्राकर ने जिला कलेक्टर राहूल देव से नाहर मे पानी छोडऩे का आग्रह किया जिसको गंभीरता से लेते हुऐ जिला कलेक्टर ने खुडिया जलासय से पानी छोडने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया जंहा जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्वयं जलासय पहुंची और नारियल पूजा अर्चना कर डेम से पानी छोडा गया जिससे क्षेत्र के अन दाताओ के चहरे पर खुशी की लहर देखने को मिला वंही मिडिया से चर्चा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा की
किसानो को किसी भी प्रकार की तकलीफ नही हो इसके लिए हमारे भूपेश सरकार कार्य कर रहे है इसके लिये सरकार एंव जिला कलेक्टर को धन्यवाद दिया।