November 22, 2024

मुंगेली लोरमी शिक्षक मांग एंव प्रभारी प्राचार्य को हटाये जाने को लेकर स्कूली छात्रों ने किया मेन रोड पर चक्का जाम

लोरमी ब्लॉक के अंतर्गत साल्हेघोरी हायरसेकंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने सफाई कर्मी ,शिक्षक मांग एंव प्रभारी शिक्षक को हटाये जाने एंव प्रचर व्यवस्था को लेकर स्कूली छात्रों ने मोर्चा खोलते हुऐ मेन रोड पर घंटों चक्का जाम कर दिये जंहा भारी मशक्त्त के बाद प्रशासनिक आश्वासन एंव समझाईस के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया। गौरतलब हो की स्कूल मे एक अथिति शिक्षक सहित मात्र तीन शिक्षक ही है जहा 9 वी एंव दसवीं मे सैकडो के तादाद मे छात्र एंव छात्राये अध्ययन कर रहे है
बता दे जब से प्रभारी शिक्षक के रूप में सिद्बराम भास्कर की नियूक्त हुई हैं। तब से विवादो से उनका गहरा नाता रहा है चाहे स्कूली छात्रों से स्कूल साफ सफाई का मामला हो या अन्य मामलो मे घिरे रहे जिससे परेशान साल्हेघोरी हायरसेकंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने सफाई कर्मी एंव महिला शिक्षक की मांग के सांथ प्रभारी शिक्षक को हटाये जाने को लेकर छात्रो ने चक्का जाम कर दिये जंहा अतिशीघ्र शिक्षक व्यवस्था कराने प्रशासनिक अशवासन के बाद जाम समाप्त किया गया। हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टाफ की कमी को लेकर विद्यार्थी सड़क पर उतर गए। इस मौके पर शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की जिससे स्कूल विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मौजूदा समय में स्कूल में करीब 120 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इससे पूर्व अभिभावकों ने स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए कई बार मांग की लेकिन अनदेखी से नाराज विद्यार्थी सड़क पर उतरने को विवश हुए। इस दौरान काफी समय तक वाहनों की आवाजाही भी बंद रही। इस मौके पर बच्चों में पूजा कुमारी, जितेंद्र कुमार, सतीश कुमार, सरोज कुमार व हितेश कुमार ने बताया कि वे बच्चों के भविष्य को अंधकार में डूबता देख चिंतित हैं। इस बारे कई बार ग्रामीण शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल में बच्चे इस उम्मीद से आते हैं कि पढ़ाई के लिए शिक्षकों की तैनाती की जाएगी लेकिन शिक्षकों की कमी होने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं, जिससे उन्होंने बताया कि अगर यहां शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई तो वे स्कूल बंद करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। बच्चों द्वारा धरने-प्रदर्शन के बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। काफी समय के बाद के अनुभागी अधिकारी के समझाइए के आश्वासन के बाद धरने को बंद किया गया। इस मौके पर गणेश साहू,कीर्तिसाहू,अभिषेक,सत्यम,जीतेन्द्र,साहिल,गणेश,डुमन साहू,पुष्पराज,सुमित,नंदकुमार, अमन,संजय,चंद्रकुमार,सूर्या, अंकित,चांदनी साहू, दिलेश, मौजुद रहे।