मंत्री मोहन मरकाम ने करोङो कि राशि से निर्मित निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन लोकार्पण
क्षेत्र की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया हम उनके सोंच अनुरूप कार्य करने का कर रहे प्रयास – मोहन मरकाम
कोंडागांव विधायक एवं केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहन मरकाम अलसुबह शहर क़े दौरे पर निकले और विभिन्न समाज को करोङो के राशि से हो रहे निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया जिसमे राजपूत समाज भवन लोकार्पण लागत राशि 10 लाख , विवेकानंद सेवा समिति भवन 10 लाख, मरार समाज भवन भूमिपूजन 7 लाख लोकार्पण 35 लाख,बंगाली समाज काली बाड़ी 7 लाख, सतनामी समाज भवन भूमिपूजन 7 लाख यादव समाज भवन भूमिपूजन 7 लाख लोकार्पण 15 लाख कोपाबेड़ा मे सामुदायिक भवन निर्माण 7 लाख भूमिपुजन सरगीपाल सामुदायिक भवन 7 लाख जामकोट पारा सांस्कृतिक भवन भूमिपूजन 5 लाख आड़काछेपड़ा सामुदायिक भवन भूमिपूजन 7 लाख ग्राम पंचायत एरला मे हायर सेकेण्डरी स्कूल उन्नयन 14 लाख कि राशि से निर्माण होने जा रही पंचायत भवन का भूमिपूजन किया वहीं ग्राम पंचायत इंगरा, पीड़ापाल, हीरापुर मे वं अधिकार पत्र बाँटे व कई निर्माण कार्यों का भूमिपुजन किया साथ ही माकड़ी ब्लॉक क़े विभिन्न उपखण्ड रांधना काटागांव सोडमा मे आयोजित ठाकुर जोराहनी कार्यक्रमों मे शिरकत किया सामाजिक भवनों का लोकार्पण किया।मंत्री मोहन मरकाम इन दिनों केवल नए निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं पूर्ण कार्यों क़े लोकार्पण मे लगातार लगे हुए हैँ ताकि आचार संहिता क़े चलते पंचायत एवं सामाजिक प्रतिनिधियों का कोई कार्य प्रभावित न हो पूछने पर मंत्री मोहन मरकाम ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार कि पहली प्राथमिकता क्षेत्र व प्रदेश का विकास है क्षेत्र कि जनता ने आशीर्वाद देकर हमें काम करने का अवसर दिया है हम जनता क़े सोंच क़े अनुरूप कार्य करने का प्रयास कर रहे हैँ सामाजिक भवनों क़े बनने से सामाजिक जनों को सामाजिक एकता क़े लिए हो रहे समय समय पर बैठकें व सुख दुःख अन्य सामाजिक कार्य अच्छे से सम्पन्न हो पाएंगे।