छत्तीसगढ़िया, सबसे बढ़िया… इंडियाज गॉट टैलेंट जीतने के बाद विनर ने कुछ इस तरह किया खुशी का इजहार
सोनी टीवी के टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सीजन 10 की ट्रॉफी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के ‘अबूझमाड़ मलखंब अकादमी’ ने अपने नाम कर ली है. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में ‘अबूझमाड़ मलखंब अकादमी’ की टीम ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हमने साबित कर दिया है कि ‘छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया’, ये हम इसलिए बोल रहे हैं कि हमारे ये बच्चे चाहे छोटे शहर से ही आते हों, लेकिन अब ये पक्का हो गया है कि हम में कोई भी कमी नहीं है. टैलेंट तो हम में शुरुआत से था, लेकिन अब तक एक प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था, जहां हम अपना हुनर दिखाएं और आज इंडियाज गॉट टैलेंट ने हमें वो मौका दिया.
आगे ‘अबूझमाड़ मलखंब अकादमी’ के टीम लीडर मनोज प्रसाद ने कहा, “सबसे बड़ा चैलेंज था, एक बड़े ग्रुप को चलाना. लेकिन हमने अपने सामने एक ही लक्ष्य रखा था कि मलखंब को आगे बढ़ाना है और ट्रॉफी जितनी है, छत्तीसगढ़ का नाम आगे बढ़ाना है. इसलिए हमने दिन रात मेहनत की. अब इस जीत के बाद हम चाहते हैं कि देश के युवा इस खेल को सीखें. इसमें दिलचस्पी दिखाए और इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रौशन करें.”
मनोज प्रसाद ने आगे कहा, “जब हम पहली बार इंडियाज गॉट टैलेंट’ के मंच पर परफॉर्म करने आए थे, तब हमें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि गानों पर किस तरह से परफॉर्म किया जाता है. बीट को कैसे पकड़ना है. हमें सिर्फ हमारा काम करना आता था और इस मंच ने हमें मार्गदर्शन किया. मैं और मेरे बच्चों को कैमरा नहीं पता था. लेकिन इंडियाज गॉट टैलेंट के कोरियोग्राफर ने हमारा हाथ पकड़कर हमें सिखाया. उनकी वजह से आत्मविश्वास के साथ हमने इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के परफॉर्मेंस इस मंच पर पेश किए.”