November 27, 2024

भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल-नवंबर अवधि में उत्पादन के सभी प्रमुख मापदंडों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

वर्तमान वित्तीय वर्ष में उत्पादन में निरन्तर वृद्धि दर्ज करते हुए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि यानि वर्ष के प्रथम 8 महीनों में उत्पादन के सभी प्रमुख मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संयंत्र ने वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से नवंबर 2023 अवधि में ओवन पुशिंग से लेकर सिंटर उत्पादन, हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील प्रोडक्शन से लेकर डिस्पैच के लिए लांग व फ्लैट प्रोडक्ट्स की लोडिंग में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में शानदार वृद्धि दर्ज की है।
संयंत्र ने अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में 782 ओवन प्रतिदिन औसत पुशिंग दर के साथ 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कोक ओवन ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि अप्रैल से नवंबर 2022 में 674 ओवन की औसत पुशिंग दर हासिल की थी।
संयंत्र ने सिंटर उत्पादन में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में 56,87,000 टन सिंटर का उत्पादन किया। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में सिंटर उत्पादन 52,27,000 टन दर्ज किया गया था। इसके साथ ही संयंत्र हाॅट मेटल उत्पादन में भी 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। ब्लास्ट फर्नेस ने अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में 38,93,000 टन हॉट मेटल उत्पादन कर, पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 33,86,000 टन उत्पादन को पीछे छोड़ा।
इसी क्रम में संयंत्र ने क्रूड स्टील उत्पादन में भी 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में संयंत्र की स्टील मेल्टिंग शाॅप्स ने 36,88,000 टन क्रूड स्टील उत्पादन करते हुए, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 32,32,000 टन क्रूड स्टील उत्पादन को पार कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने पिछले वित्तीय वर्ष के अप्रैल से नवंबर 2022 अवधि में दर्ज 29,93,000 टन सेलेबल स्टील प्रोडक्शन को पीछे छोड़ते हुए, वर्तमान वित्त वर्ष इसी अवधि में 34,35,000 टन सेलेबल स्टील प्रोडक्शन कर उत्पादन में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में डिस्पैच हेतु लांग व फ्लैट प्रोडक्ट्स की कुल 34,26,040 टन लोडिंग के साथ 15.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अप्रैल से नवंबर 2022 के दौरान 29,61,520 टन लोडिंग किया गया था। इसके साथ ही संयंत्र ने अप्रैल से नवंबर 2023 के दौरान डिस्पैच के लिए 25,69,020 टन लांग प्रोडक्ट्स की लोडिंग के साथ 19.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 21,54,975 टन लोडिंग के आंकड़े को पार किया। फ्लैट प्रोडक्ट्स की लोडिंग में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए अप्रैल से नवंबर 2022 के दौरान 8,06,545 टन लोडिंग की तुलना में, वर्तमान वित्त वर्ष की इसी अवधि में डिस्पैच हेतु 8,57,020 टन फ्लैट प्रोडक्ट्स लोडिंग किया है।
—————-
दिनाँकः 02.12.2023
मेंटेनेंस के लिए टाउनशिप में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2023-2024 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण कार्य संपादित किये जा रहे हैं। ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए विद्युत स्थापना के निवारक रखरखाव पर विशेष जोर दिया जाता है।
दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के दौरान एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा। इस वार्षिक रखरखाव योजना के अंतर्गत सबस्टेशन, टैपिंग, डीपी और रखरखाव, ओवरहालिंग, ओवर हेड लाइनों का रखरखाव, जम्पर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को बदलना, डिस्क इंसुलेटर और लाइटनिंग अरेस्टर, ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस आदि कार्य किये जायेंगे। यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 04 दिसम्बर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 के मध्य विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेंगी|
तिथि अनुसार प्रभावित होने वाले क्षेत्र हैंः- 04 दिसम्बर 2023 को सेक्टर-7 का आधा भाग, 05 दिसम्बर 2023 को रिसाली सेक्टर, 06 दिसम्बर 2023 को सेक्टर-7 का आधा भाग, सेक्टर-8 व सेक्टर-9 तथा हास्पिटल सेक्टर, 07 दिसम्बर 2023 को सेक्टर-5, इंदिरा प्लेस, 08 दिसम्बर 2023 को मरोदा सेक्टर, तथा 09 दिसम्बर 2023 को सेक्टर-10।
उपरोक्त उल्लेखित क्षेत्रों में प्रातः 10.00 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। नगर सेवाएँ विभाग के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।
———
दिनांक- 02.02.2023
भिलाई विद्यालय सेक्टर 02 में अन्तर-शालेय भाषण प्रतियोगिता
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र शिक्षा विभाग के वार्षिक शालेय क्रियाकलापों के अंतर्गत भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन पर अन्तर शालेय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें माध्यमिक स्तर के 9 और उच्चतर माध्यमिक स्तर के 4 प्रतिभागियों ने भाग लिया। साहित्यकार लोकबाबू श्री एल सी मेश्राम पूर्व सहायक प्रबंधक शिक्षा विभाग और वरिष्ठ प्रबंधक विधि विभाग से श्री कृपाशंकर शर्मा प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। इंग्लिश मीडियम मीडिल स्कूल की शिक्षिका सुश्री वीणा माखीजा के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
श्री एल सी मेश्राम और श्री कृपाशंकर शर्मा ने अपने संबोधन में प्रतियोगिता के प्रस्तुतीकरण का महत्व बताते हुए अपशिष्ट प्रबंधन पर अपने महत्वपूर्ण विचार व सुझाव साझा किये| भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया|
इस भाषण प्रतियोगिता प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से सुमित कुमार सिंह (सीनियर सेकंडरी सेक्टर-10), द्वितीय गीतांशु (भिलाई विद्यालय सेक्टर-2) और प्रियंका यादव तृतीय (कन्या विद्यालय सेक्टर-11) तथा जुनियर वर्ग से श्रुति सिंह (ई.एम.एम.एस सेक्टर-6), अंतरा मिश्रा (ई.एम.एम.एस, रूआबांधा) ने द्वितीय और मोनालिसा राय (ई एम एम एस सेक्टर -5) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता श्री एस के खोबरागढ़े द्वारा किया गया तथा कनिष्ठ अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
————-

You may have missed