एटमास्टको ला रहा है पब्लिक शेयर, इतना लगेगा प्रीमियम
भिलाई। इस्पात फेब्रीकेशन कंपनी एटमास्टको अपना पब्लिक शेयर जारी करने जा रही है. 10 रुपए के ये शेयर 67 रुपए प्रीमियम के साथ 77 रुपए में मिलेंगे. कुल उपलब्ध कराए जा रहे शेयरों की संख्या 54 लाख 80 हजार हैं. शेयर के लिए आवेदन 15 से 20 फरवरी के बीच किया जा सकेगा. कम से कम 1600 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा.
उक्त जानकारी एटमास्टको के प्रोमोटर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुब्रमण्यम स्वामीनाथन अय्यर ने बताया कि एटमास्टको की स्थापना 1988 में भिलाई में की गई थी. 55 एकड़ में स्थापित यह कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है. साढ़े तीन दशक के दौरान कंपनी ने देश भर में 90 से अधिक आर्डर पूर्ण किये हैं. कंपनी की कुल क्षमता फिलहाल 24000 मिलियन टन है तथा उसके पास 250 से अधिक कुशल स्टाफ हैं.
पत्रवार्ता में एटमास्टको के प्रोमोटर तथा चीफ फिनांशियल अफसर वेंकटरमन गणेशन, एफिनिटी ग्लोबल की लीड मैनेजर श्रुति भालोटिया तथआ आरसे कैपिटल के संस्थापक डेनिश शाह भी उपस्थित थे.