November 24, 2024

भिलाई में पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत त्रिदिवसीय टीकाकरण अभियान सम्पन्न

कुल 7628 बच्चों का किया गया टीकाकरण
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 3 मार्च, 2024 रविवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के नगरीय क्षेत्र में नगर सेवाएं, जन स्वास्थ विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया। इस त्रि-दिवसीय टीकाकरण अभियान में कुल 7628 बच्चों का टीकाकरण किया गया। प्रथम दिवस 4223 बच्चों का टीकाकरण किया गया। दूसरे दिन से घर घर सर्वेक्षण एवं टीकाकरण का यह अभियान के तहत पल्स पोलियो टीकाकरण के लिए 04 मार्च, 2024 को कुल 12336 घरों में दस्तक दिया गया एवं 2086 बच्चों का टीकाकरण किया गया। 05 मार्च 2024 को 15495 घरों में दस्तक दिया गया एवं 1319 छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया गया।
इस त्रि-दिवसीय टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन टाउनशिप में 74 बूथ एवं 4 मोबाइल टीम के माध्यम से टीकाकरण किया गया। यह अभियान नर्सिंग महाविद्यालय भिलाई, महतारी सेवा संस्था रुआबांधा एवं अल्टरनेटिव मेडिकल कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराये गए स्वयंसेवकों के माध्यम से चलाया गया। प्रथम दिवस 4223 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन कुल 73 बूथों के माध्यम से 04 मार्च, 2024 को टाउनशिप में जन स्वास्थ विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत, कुल 12336 घरों में दस्तक दिया गया एवं 2086 बच्चों का टीकाकरण किया गया। नर्सिंग महाविद्यालय, भिलाई, महतारी सेवा संस्था रुआबांधा, एवं अल्टरनेटिव मेडिकल कालेज द्वारा उपलब्ध कराये गए स्वयंसेवकों के माध्यम से संचालित इस अभियान में लगभग 300 लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।
‘पोलियो पर जीत रहे बरक़रार’ के लक्ष्य को हासिल करने शत प्रतिशत कवरेज के लिए पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन भी भिलाई टाउनशिप में जन स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित घर-घर सर्वेक्षण एवं टीकाकरण का कार्यक्रम 05 मार्च 2024 को 15495 घरों में दस्तक दिया गया एवं 1319 छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया गया। भिलाई टाउनशिप में यह अभियान में पी जी नर्सिंग महाविद्यालय भिलाई, महतारी सेवा संस्था रुआबांधा, अल्टरनेटिव मेडिकल कालेज,भिलाई एवं महाराष्ट्र मित्र मंडल हुडको के स्वयंसेवकों के सहयोग से संचालित किया गया।
तीन दिनों तक चले इस महा-अभियान में 300 से भी अधिक लोगो की सक्रिय भागीदारी रही। इस अभियान को सफल बनाने में सहभागिता के लिए जन स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई की प्रबुद्ध जनता सहित नगर सेवाएं विभाग, शिक्षा विभाग, जन संपर्क विभाग, एवं सभी अन्य संस्थाओं के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता है।
ज्ञात हो, इस्पात नगरी, भिलाई में राष्ट्रीय पल्स पोलियों के 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 3 मार्च, 2024 को सेक्टर 9 चौक में स्थापित पल्स पोलियों सेंटर में किया गया था। संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 के चिकित्सक समेत अन्य मेडिकल स्टॉफ व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। पल्स पोलियो का टीका टाउनशिप के सभी बीएसपी स्कूलों में 0-5 वर्षों के बच्चों को नि:शुल्क पिलाया गया।
पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत, राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस अर्थात पल्स पोलियो अभियान का आयोजन, राज्य में 3 से 5 मार्च, 2024 तक किया गया। अभियान के पहले दिन बूथ के माध्यम से तथा दूसरे एवं तीसरे दिन गृह भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।
———–
दिनांक 06.03.2024
कबीरधाम के गांवों में 10 प्राथमिक स्कूल खोलने बीएसपी ने दिया चेक
भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) विभाग ने कल 6 मार्च, 2024 को जिला कबीरधाम के दूरस्थ ग्रामों में 10 प्राथमिक शाला खोलने के लिये कबीरधाम के जिलाधीश को उनके कार्यालय में 114.8 लाख रूपये की राशि का चेक प्रदान किया है।
जिला कबीरधाम के जिलाधीश श्री जन्मेजय मोहबे को कल 10 अतिरिक्त स्कूलों के निर्माण हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा 114.8 लाख रूपये की राशि का चेक सौंपा कर शालाओं के निर्माण के लिये स्वीकृति प्रदान की गई है। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग से महाप्रबंधक श्री एस शिवराजन, वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुशील कामड़े एवं शिक्षा विभाग से जिला शिक्षाधिकारी श्री एम के गुप्ता उपस्थित थे।
भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा जिला कबीरधाम के दूरस्थ ग्रामों में प्रथम चरण में वर्ष 2022-23 में 10 प्राथमिक शालाओं का निर्माण कराया गया था और इसके लिये सहयोग राशि प्रदान की गई थी। जनपद पंचायत जिला कबीरधाम द्वारा प्रथम चरण में 10 स्कूलों के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इसी कड़ी में द्वितीय चरण में भिलाई इस्पात संयंत्र ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत 10 और शालाओं के निर्माण के लिये राशि प्रदान की है। भिलाई इस्पात संयंत्र अपनी निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार योजनाओं, ग्राम विकास, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, पर्यावरण संरक्षण आदि सार्वजनिक हितों के विकास कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करता है। भिलाई, दुर्ग के साथ जिला बालोद, नारायणपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर सहित प्रदेश के अनेक जिलों में सहयोग करता रहा है।
————-
दिनांक 06 मार्च 2024
नराकास स्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 04 मार्च 2024 को ‘समाज में हिंदी के प्रचार-प्रसार में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर महिलाओं के लिए ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मानव संसाधन विकास केन्द्र स्थित भूतल सभागार में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन / विधि) फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, भिलाई श्री पंकज त्यागी थे।
प्रतियोगिता की निर्णायकगण भिलाई इस्पात संयंत्र की महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) सुश्री सुमिता डे, उप मण्डल अभियंता (राजभाषा) भारत संचार निगम लिमिटेड, दुर्ग सुश्री अनुराधा धनांक एवं स्नातकोत्तर शिक्षिका, केन्द्रीय विद्यालय, दुर्ग सुश्री नीता दास थी। भाषण प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र सहित नराकास के विभिन्न संस्थानों से कुल 25 प्रतिभागी सम्मिलित हुई।
कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की डायटीशियन सुश्री पारोमिता दासगुप्ता द्वारा ‘जीवनशैली जनित स्वास्थ्य समस्याएँ’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन भिलाई इस्पात संयंत्र के उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) एवं सचिव, ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ श्री सौमिक डे ने किया।
मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन / विधि) फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, भिलाई श्री पंकज त्यागी ने कहा कि हिंदी के प्रचार-प्रसार में महिलाओं की भूमिका अविस्मरणीय है। आज महिलाएँ अपने घर-परिवार के अलावा समाज में भी अपना योगदान देती हैं। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी महिलाओं ने समाज में हिंदी के प्रचार-प्रसार में महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार से दिए गए योगदान का उल्लेख किया। निःसंदेह हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में महिलाओं की भूमिका अत्यंत ही प्रशंसनीय है।
प्रतियोगिता की पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहीं, प्रथम-सुश्री अमृता गंगराडे, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), भिलाई इस्पात संयंत्र, द्वितीय-सुश्री ऋचा तिवारी, प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अग्रणी बैंक कार्यालय, दुर्ग तथा तृतीय-सुश्री मनोरमा कुमारी, निरीक्षक/कार्यपालक, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भिलाई। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता रहीं– सुश्री कामिनी मिश्रा, शाखा प्रबंधक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक दुर्ग, सुश्री सुपर्णा डे, कार्यालय सहायक, भारतीय डाक विभाग, भिलाई, सुश्री समीक्षा, प्राथमिक शिक्षिका, केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग, सुश्री सुनीता पाण्डेय, वरिष्ठ परिचारिका, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, भिलाई इस्पात संयंत्र, एवं सुश्री सिमा कुमारी, ओ.सी.टी., बार एंड रॉड मिल, भिलाई इस्पात संयंत्र।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन-राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।
————————–