May 20, 2024

आज अक्षय तृतीया शुक्रवार को श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में 1008 आदिनाथ भगवान के मंगल अभिषेक और विधान पूजन

_ आज अक्षय तृतीया शुक्रवार को श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में 1008 आदिनाथ भगवान के मंगल अभिषेक और विधान पूजन के पश्चात
इच्छू (गन्ने का रस)रस का वितरण किया जाएगा*_
_________________________
_. आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 10 तारीख को श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 6 में आदिनाथ भगवान के मंगल अभिषेक शांति धारा और आदिनाथ भगवान के मंगल विधान शास्त्री अनिकेत जैन के अमृत वचनों द्वारा विधान पूजन कराया जाएगा जैन धर्मानुसार इस दिन
प्रथम तीर्थंकर *श्री 1008 आदिनाथ भगवान* को लगभग 400 दिन के उपवास के बाद *प्रथम आहार* प्राप्त हुआ था। कहा जाता है कि आज के दिन किया गया कोई भी पुण्य कार्य अक्षय फल को प्राप्त होता है।

श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन महासभा त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 के उपाध्यक्ष और प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल भारत जैन महामंत्री सोमेश बाकलीवाल ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से इस धर्म कार्य में पधारने का अनुरोध करते हुए जानकारी दिया कि सभी धार्मिक कार्यक्रमों में आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है
10 तारीख को श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ में* अभिषेक एवम शांतिधारा*
*प्रात: 06 :15* से ऊपर की वेदी में *विराजित 1008 आदिनाथ भगवान* की प्राचीनतम प्रतिमाजी का 108 मंगल कलशों द्वारा मस्तकाभिषेक भक्तों के द्वारा किया जाएगा
मंगल विधान पूजन के पश्चात जैन भवन प्रांगण में मंदिर में उपस्थित भक्तों को विधान अवसर पर *इक्षु रस (गन्ने का रस) का वितरण* पुण्यार्जक परिवार श्रीमती श्रद्धा-शोभित दोषी
श्रीमती श्रेणी-हर्षित दोषी इंदौर
सुपुत्री साधना प्रदीप जैन बाकलीवाल परिवार}की ओर से किया जाएगा

श्री पारसनाथ दिगंबर जैन महासभा . सेक्टर 6 जैन मिलन जैन ट्रस्ट के सभी महानुभाव से निवेदन है समस्त कार्यक्रमों में सपरिवार उपस्थिति प्रदान करते हुए अक्षय पुण्य प्राप्त करें।
प्रदीप जैन बाकलीवाल.
(उपाध्यक्ष प्रचार प्रचार प्रभारी )
*श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन महासभा सेक्टर 6 भिलाई*