November 24, 2024

बाल कैबिनेट कार्यक्रम बच्चों में नेतृत्व और सृजन का नया अध्याय लिखेगा – शतरंज*

 

*बाल कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए डिप्टी कलेक्टर शतरंज*

लोरमी
सेमरसल में बाल कैबिनेट शपथ ग्रहण एवं कंप्यूटर पढ़ाई शुरू हुई, किया गया न्योता भोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल में बाल कैबिनेट के सभी मंत्रियों को उनके कर्तव्य के लिए शपथ दिलाया गया और एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया। साफा पहने बच्चों एवं आगंतुक अतिथियों ने न्योता भोजन करने के बाद सर्वप्रथम मां सरस्वती,भारतमाता,छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संकुल समन्वयक रामकुमार साहू ने सभी अतिथियों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। राज्यगीत गायन के बाद अतिथियों ने बच्चों को उद्बोधन प्रदान किया। मुंगेली डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शतरंज ने अपने छात्र जीवन का अनुभव बताते हुए कहा कि मैं भी सरकारी स्कूल में पढ़ा हूँ आजीविका के लिए क्लर्क की नौकरी करते हुए अपना अध्ययन जारी रखा फिर पी एस सी पास करके डिप्टी कलेक्टर बना। अपने लिए पढ़ाई ही एकमात्र विकल्प है अभी अनेक ज्येष्ठ श्रेष्ठ प्रेरक व्यक्तित्व यहां उपस्थित है जिनका जुड़ाव सरकारी स्कूल से ही है और सभी अपने क्षेत्र के अग्रणी लोग है बढ़िया पहल है इस प्रकार का कार्यक्रम। बच्चों को नेतृत्व और सृजनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करता है ऐसा माहौल जारी रहे। आप सभी बच्चों के लिए सुंदर माहौल बना है इसका लाभ उठाएं शिक्षक बंधु अच्छा प्रयास कर रहे हैं। वहीं ए पी सी अशोक कश्यप ने सरकारी स्कूल का महत्व बताते हुए कहा कि लगभग हर सफल व्यक्ति सरकारी स्कूलों की ही देन है। बाल कैबिनेट मंत्री बनकर बच्चे अपना भविष्य भी तय करते हैं। इसी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल में पढ़कर वर्तमान में सऊदी अरब के बहरीन में कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर कार्यरत भूषण कश्यप (मसनी) ने सबको तकनीकी जानकारी से लैस रहकर लक्ष्य के प्रति सजग होकर पढ़ाई जारी रखने को कहा। गांव का सरकारी स्कूल प्रेरणा का केंद्र होता है मेरे जैसे अनेक छात्र इस स्कूल से पढ़कर अच्छे से अच्छा काम कर रहे हैं। विदेशों में जाकर अपने स्किल से गुरुजनों,माता पिता और गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। सौभाग्य से आज मेरे गुरु राधेश्याम पांडेय के साथ मंच साझा करने का अवसर मिला है ये जीवन की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। वहीं राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार विजेता नितेश साहू ने अपने प्रेरक उद्बोधन में बच्चों को अनेक प्रकार के उदाहरणों से समझाते हुए बताया कि कैसे वे एक औसत छात्र के रूप में शुरुआती कक्षाओं में पढ़े, यूनिवर्सिटी जैसे जगह में गांव का लड़का छात्र संघ अध्यक्ष बना फिर राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार विजेता बनना साथ ही अनेक सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए काम करते रहना कोई छोटी बात नहीं है। पहले प्रशासनिक अधिकारी लोगों से डर लगता था फिर हिचक दूर हुई सब मिलकर देश की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। विदेश में यूथ फेस्टिवल में भाग लिए। शिक्षकों की बात मानना और कम से कम छ:घंटे पढ़ाई प्रतिदिन करना ही है बेझिझक होकर शिक्षकों से प्रश्न करना। कोई स्कूल छोटा नहीं होता सर्वश्रेष्ठ लोग चयनित होकर शिक्षकीय कार्य करवाते हैं इनके परिश्रम और ज्ञान पर हमें गर्व है।अपनेपन से विद्यालय में सेवा कर रहे हैं। पहले सुविधाओं का अभाव हुआ करता था आज जमाना बदल गया है। इसी कड़ी में सत्र 2023-24 के वार्षिक गतिविधियों को चिन्हांकित करने वाला बुकलेट का विमोचन उपस्थित अतिथियों में किया। कंप्यूटर कक्ष का शुभारंभ ग्राम सरपंच और पालकों के हाथों संपन्न हुआ। बेहतर शिक्षा का वातावरण बनाने की बात कहते हुए शाला प्रबंधन समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष और शिक्षाविद विजय निषाद ने कहा कि प्रशासन बच्चों को सार्थक सुविधाएं उपलब्ध कराए,ग्रामवासी बच्चों के समय सारिणी पर नजर रखें,शिक्षक शालेय गतिविधियों के अलावा भी बच्चों के नियमित उपस्थिति और पढ़ाई की चिंता करेंगे तो हमारा विद्यालय सबसे उन्नत होगा ही।तीनों शाला प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रधानमंत्री और मंत्री परिषद के छात्रों को डिप्टी कलेक्टर ने शपथ दिलाई। एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाया गया। नन्हें बच्चे पारंपरिक वेशभूषा,सर पर पगड़ी और चेहरे पर गर्वित मुस्कान बच्चों में खुशियों की चमक देखते ही बन रहा था। संस्था के प्रधानपाठक राजकुमार कश्यप ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सब बच्चों के भविष्य का प्रतिबिंब के रूप में कार्यक्रम की योजना का उद्देश्य निरूपित किया। सरकारी कर्मचारी अधिकारी बनने के अनेक लाभ गिनाए।खेल,सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्वच्छता,सेवा,सामाजिक सुरक्षा और बेहतर तालमेल के साथ काम करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। सभी को पदनाम का बैच पहनाकर सम्मानित किया गया। सामुहिक चित्र लिए गए। अपने जन्मदिन के अवसर पर गांव के ही सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम पांडेय ने बच्चों को न्योता भोज के रूप में खीर पुड़ी,आलू मटर की सब्जी,केला और मिठाई खिलाई। सभी बच्चों ने उत्साह से भोजन का आनंद लिया। अपने पसंदीदा शिक्षकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। अंत में राष्ट्रगान करके कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजन में संकुल प्राचार्य दीपक ध्रुव,शिक्षक राकेश पांडेय,उमाशंकर सिंह,पुष्पा चतुर्वेदी,रामनारायण राजपूत ने कार्यक्रम बेहतरीन रचना की थी। संचालन प्रभारी प्रधान पाठक राजकुमार कश्यप ने किया। वहीं आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर संदीप श्रीवास,स्मिता क्षत्री,ललिता शर्मा,समाजसेवी ताम्रध्वज कश्यप,रूपेश श्रीवास,जितेंद्र साहू,खेल शिक्षक कमलेश कश्यप ने पूरे समय बच्चों का उत्साह बढ़ाने में लगे रहे। गांव में इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। अपने तरह का पहला कार्यक्रम है जिसमें साफा पहने हुए बच्चों ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री प्रीति कश्यप, शिक्षामंत्री प्रिया गरेवाल, वित्तमंत्री तेजेश्वर कश्यप, खेलमंत्री खिलेश्वर निषाद व पायल पटेल, कानून एवं सुरक्षा मंत्री परमेश्वर निषाद व सारिका पटेल, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री नवीन कश्यप, अनिल अनंत व योगेश्वरी कश्यप, पर्यावरण मंत्री प्रिया निषाद व हिमांशु श्रीवास, कृषि एवं उद्योग मंत्री चैनू साहू व प्रदीप साहू खाद्यमंत्री कन्हैया कश्यप, सांस्कृतिक मंत्री लीला निर्मलकर, जलमंत्री दीपेंद्र राज कश्यप उपस्थित होकर शपथ ग्रहण किए।