November 24, 2024

निर्माण कार्य के लिए रखे लोहे का एंगल एवं पाईप चोर पकड़ाये

 निर्माण कार्य के लिए रखे लोहे का एंगल एवं पाईप चोर पकड़ाये
 नगर निगम भिलाई के पीछे स्थित निर्माणाधीन में चोरी का मामला
 सुपेला पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता
 लोहे का एंगल एवं पाईप कीमती 70000 रूपये बरामद
—00—

दिनांक 10.08.2024 को प्रार्थी अंकुश अग्रवाल निवासी चैहान टाउन जुनवानी भिलाई द्वारा थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि नगर निगम भिलाई के पीछे निर्माण के लिए रखे लोहे का पाईप एवं एंगल रखा गया था जिसे अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण करते हुए अधिक से अधिक माल मशरूका बरामद करने के निर्देश प्राप्त है। श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में थाना सुपेला पुलिस माल मुल्जिम पता तलाश में लग गई। इसी दौरान सूचना मिला कि दक्षिण गंगोत्री पटरी के पास 3-4 लड़के लोहे का एंगल छुपा रहे है। सूचना मिलते ही घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर नगर निगम के पीछे निमार्ण कार्य के लिए रखे लोहे का एंगल एवं पाईप चोरी करना स्वीकार किये। जिनके कब्जे से लोहे का एंगल एवं पाईप कीमती 70,000 रूपये जप्त किया गया। आरापी मोनू साहू एवं संदीप विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल भेजा गया एवं 02 विधि से संघर्षरत बालको के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कार्यवाही की गई।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश सिंह, रवि साव एवं सूर्य प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।

अप. क्र. 864/2024
धारा – 303(2) बीएनएस
जप्ती – लोहे का एंगल एवं पाईप कीमती 70000 रू.

आरोपी –
01 मोनू साहू पिता भूखन साहू उम्र 20 साल निवासी संजय नगर सुपेला,
02 संदीप विश्वकर्मा भूषण विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी संजय नगर सुपेला एवं
02 विधि से संघर्षरत बालक