November 24, 2024

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई का डोंगरगढ़ क्षेत्र में एक दिवसीय मानसून एडवेंचर बाईक ट्रैकिंग चूनागोटा वॉटर फॉल में सम्पन्न*

*

भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई द्वारा चूनागोटा कौहापानी बछेराभांठा डोंगरगढ़ क्षेत्र में एक दिवसीय मानसून एडवेंचर बाईक ट्रैकिंग का आयोजन किया गया । दुर्ग भिलाई से 90 किमी और डोंगरगढ़ से 15 किमी दूर बीहड़ घने जंगल और दुर्गम पहाड़ में स्थित चूनागोटा वॉटर फॉल के प्राकृतिक सौन्दर्य से यूथ हॉस्टल्स के सदस्य मंत्र मुग्ध हो गये । सभी आयु वर्ग के कुल 40 स्त्री पुरुष सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया । स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में आयोजित इस ट्रैकिंग का ध्येय सूत्र घर घर तिरंगा , हर घर तिरंगा रहा । इस तिरंगा यात्रा सन्देश के लिए सभी बाईकों में तिरंगा झण्डा लगाया गया था , जिससे पूरे मार्ग और दिनभर के आयोजन में भिलाई इकाई की विशिष्ट पहचान रही ।

आयोजन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई के वरिष्ठ सदस्य नवीन सिंह , हरदेव सिंह गिल एवं सतानंद तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि डोंगरगढ़ से बछेराभांठा खोलारघाट होते हुए दर्शनीय स्थल चूनागोटा तक का प्राकृतिक सौंदर्य अत्यन्त मनमोहक है । खेतों में लगे धान की खुशबू और हरियाली से मन प्रसन्न हो गया । बरसाती पहाड़ी नालों और कीचड़ से बाईक को पार कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी ।

वरिष्ठ सदस्य डॉ. कमल साहू एवं संजय साहू के अनुसार बिना किसी स्थानीय मार्गदर्शक के वहाँ तक पहुँचना मुश्किल है । ऐसे दुर्गम किन्तु खूबसूरत भौगोलिक स्थलों पर यूथ हॉस्टल्स के माध्यम से ही आनन्द लिया जा सकता है । छह किमी तक का रास्ता अत्यन्त जोखिम भरा , फिसलनयुक्त रहा जहाँ बाइकिंग भी सहज सम्भव नहीं है ; ऐसे रोमांचक और खतरनाक रास्ते पर सदस्य परस्पर सहयोग से ट्रैकिंग पूरी किये ।

इकाई के सक्रिय सदस्य हरिशरणजीत कौर , किशोर छबलानी एवं करणसिंह पानेसर ने बताया कि जोखिम भरे खतरनाक रास्ते के बावजूद चूनागोटा से तीन किमी पहले ही बाईक को रोकना पड़ा । तीन किमी तक की अनगढ़ दूरी पैदल ट्रैकिंग से तय हुआ । यूथ हॉस्टल्स के आयोजन में पहली बार शामिल हुए युवा छात्र ट्रैकर्स रूपेश साहू , मयंक साहू , आदर्श अग्रवाल , प्रसिद्धि यादव एवं आयुष साहू ने बताया कि चूना गोटा वॉटर फॉल में नहाने और जलक्रीड़ा में अकथनीय आनन्द आया । वहाँ अकेले अथवा परिवार के साथ पहुँचना भी सम्भव नहीं है । उन्होंने बताया कि यह ट्रैकिंग काफी रोमांचक और यादगार रहा ।

भिलाई इकाई के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी चेयरमेन के. सुब्रमण्यम एवं सचिव सुबोध देवाँगन ने बताया कि आयोजन का समापन सत्र बोरतलाव में हाई टी से सम्पन्न हुआ जहाँ सभी सदस्यों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस ट्रैकिंग में जगदलपुर इकाई के कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल की भी गौरवमय उपस्थिति रही । यह आयोजन डोंगरगढ़ के आदित्य मिश्रा , गगन महोबिया , मनीष राजपूत , मौसम कुम्बलवार एवं मिनेश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ ।

आयोजन को सफल बनाने में समता मिश्रा , ममता साहू , संजय दवे , रश्मि ठाकुर , तोरणलाल साहू , ललित चोपड़ा , त्रिलोक चन्द्राकर , दिनेश चन्द्राकर , प्रदीप साहू , संध्या श्रीवास्तव , मनु साहू , मंजीत कौर गिल , सुलेखा साहू , संजय महाजन , जेरी कोशी , उषारानी यादव , डी. के. सिंह , ऋषिकेश झा सहित अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही ।