November 24, 2024

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम “ एक पेड़ माँ के नाम “ का आयोजन

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम “ एक पेड़ माँ के नाम “ का आयोजन

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में वृक्षारोपण “एक पेड़ माँ के नाम “ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के इस अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन ने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने “ एक पेड़ माँ के नाम “ की शुरुआत की। और राष्ट्रीय राजधानी के बुद्ध जयंती पार्क में एक पीपल का पेड़ लगाया । इस अभियान को माँ से जोड़ा गया । साथ ही यह लक्ष्य रखा गया है कि हर व्यक्ति अपने माँ के नाम से एक पेड़ लगाये । शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मोहना सुशांत पंडित ने कहा की प्रकृति और माँ दोनों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता हैं।” एक पेड़ माँ के नाम “ एक विशेष मुहिम शुरू की गई ताकि जिस तरह हम अपनी माँ की देखभाल करते हैं उसी तरह प्रकृति की भी देखभाल करे । बी.एड.छात्राओं ने इस अभियान के तहत अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाया । साथ ही शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाएँ श्रीमती डॉ.हेमलता सीदार ,भावना , नाज़नीन बेग , आशा आर्य , ने भी अपनी अपनी माँ के नाम पर पेड़ लगाया। बी.एड.की छात्राओं – योगिता ,मनीषा गंगेश्वर ,अभिलाषा ,अंकिता ,आँचल ,कात्यायनी ,निकिता कोर्रम ,छाया एसदा ,नीता साहू, ममता साहू ,ख़ुशबू ,कुलसुम ,इन्दु ,प्रीति भास्कर ,मेघा ,खिलेश्वरी ,ममता कुमारी ,लालिमा रेड्डी ,ने इस विशेष अभियान में सहयोग किया