February 22, 2025

अतुल पर्वत ने परवेश साहिब सिंह वर्मा को बधाई शुभकामनाएँ दी

#भिलाई कैन डू, पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा नेता अतुल पर्वत ने दिल्ली के नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री  परवेश साहिब सिंह वर्मा जी को आज उनके दिल्ली निवास पहुँच हार्दिक बधाई शुभकामनाएँ दी, अतुल पर्वत ने कहा परवेश जी के नेतृत्व में दिल्ली के विकास को गति व जनता को नया विकसित दिल्ली मिलेगा । साथ ही अनुभव और जनता की जन सेवा के प्रति समर्पण लाभकारी सिद्ध होगा ।मै आपको मंत्री बनाये जाने पर ,नई जिम्मेदारी के लिए अपनी और भिलाई की जनता की तरफ़ से बधाई शुभकामनाएँ देता हूँ ।