February 22, 2025

लिज़ा सिद्धांत मिश्रा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से हुईं निर्वाचित

 

कसडोल। जनपद पंचायत कसडोल क्षेत्र क्रमांक 02 से जनपद सदस्य पद पर ग्राम छरछेद निवासी लिज़ा सिद्धान्त मिश्रा एवं ग्राम छांछि से कमल किशोर साहू आमने सामने मैदान पर उतरे जहां लिज़ा सिद्धान्त मिश्रा द्वारा कमल किशोर साहू को कड़ी टक्कर देते हुए भारी मतों से जीत हासिल कर लिया गया।
बताते चलें कि इसी जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक02 से पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जनपद सदस्य के रूप में सिद्धान्त मिश्रा ने भी चुनाव लड़ जीत हासिल किया था ,तत्पश्चात तत्कालीन जनपद पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध हुए अविश्वास प्रस्ताव पर कुर्सी खिसकने के बाद सर्वसम्मति से सिद्धांत मिश्रा को जनपद पंचायत कसडोल के लिए अध्यक्ष चुना गया था। आज उनकी धर्मपत्नी जनपद पंचायत कसडोल क्षेत्र क्रमांक 02 से जनपद सदस्य के रूप में जीत हासिल की हैं।
लिज़ा सिद्धांत मिश्रा को मिली इस जीत पर क्षेत्र की जनता, रिश्तेदार एवं मित्रगणों द्वारा हर्ष ज्ञापित करते हुए बधाई दिया गया।