भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा महोत्सव 2023 आज से शुरू … विश्व शांति, भाईचारा, सनातन धर्म की बढेात्तरी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य-दिलीप मोहंती
भिलाई। सेक्टर 6 स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में उत्कल
सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष दिलीप मोहंती ने पत्रवार्ता में बताया कि
भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा महोत्सव 2023 का आयोजन 20 जून से 28 जून तक
बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्री गुण्च्चिां यात्रा
सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर से आज शुरू हुई और बाहुड़ा यात्रा 28 जून को
सेक्टर 6 ए मार्केट के गुण्च्चिा मंडप से शुरू होगी। आज अमृत वर्षा गौ
सेवी संत मानस ममज्ञ परम पूज्य श्रीराम ज्ञानीदास महाराज महात्यागी
सर्वशक्ति पीठ तपोभूमि श्रीतिरखेड़ी आश्रम साल्हेकसा गोंदिया महाराष्ट्र
द्वारा कराया जा रहा है। श्री मोहंती ने आगे बताया कि गुण्च्चिा पर्व
मंदिर से आज शुरू हो रहा है। भगवान जगन्नाथ जी मौसीके घर जा रहे हैं।
वहां 9 दिन रहेंगे। भक्तों से मिलेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व
शांति, भाईचारा, सनातन धर्म की बढेात्तरी हो और शांति और सदभाव को लेकर
किया जा रहा है। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी की मनोकामना पूर हो।
पूरा राष्ट्र भक्तिमय हो। उत्कल सांस्कृति परिषद हमेशा सामाजिक, धार्मिक
व रचनात्मक कार्य करते आया है और आगे भी करेंगी। सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर
की नीच 1972 में रखी गई थी। जगन्नाथ सांस्कृतिक परिषद जो है वह काफी
मजबूत हो। उस समय बीएसपी के तत्कालिक एमडी रहे विक्रांत गुजराल, बीएसपी
अफसर बी के त्रिपाठी और पूरी के वृहस्तपति राजा स्थापक के प्रयास से ये
मंदिर शुरू हुआ था। हमें शुरू से ही नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल व
युवा विधायक देवेन्द्र यादव का महेशा सहयोग मिलता रहा है। सेक्टर 6 में
उनके द्वारा बोरिंग भी कराया गया और विधायक देवेन्द्र यादव ने भंडारे
में सहयोग की भी बात कही है। पत्रकारवार्ता में आचार्य शशिकृष्ण मोहंती
और अरूण पंडा विशेष रूप से मौजूद थे।