November 18, 2024

देश के बिगड़े हालात को छोड़कर गृहमंत्री शाह के दुर्ग आगमन का विरोध करेगी एनएसयूआई… दिखायेगी काला झंडा और गो बैक अमित शाह का नारा लिखेगी सड़कों पर गृहमंत्री शाह देश के बिगड़े हालातों की चिंता करे, छग की चुनावी… तैयारियां बाद में भी हो सकती है-आकाश कन्नौजिया

भिलाई। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया के नेतृत्व में सौ से
अधिक एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कल 22 जून को भिलाई और दुर्ग आ
रहे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सेक्टर 1 मुर्गा चौक से लेकर ग्लोब
चौक के बीच में काला झंडा दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे और सड़कों
पर तख्ती लेकर गो बैक अमित शाह वापस जाओं का नारा लगायेेंगे। एनएसयूआई
श्री कन्नौजिया ने एक पत्रकारवार्ता में कहा कि अमित शाह को देश के
बिगड़्े हाालातों की चिंता नही है। वह छत्तीसगढ में चुनावी बिगुल फूंकने
व संगठन को मजबूत करने दुर्ग आ रहे हैँ। उन्हें देश की बिगड़ी हालातों की
चिंता करनी चाहिए। मणिपुर राज्य में अब तक सौ से अधिक जाने जा चुकी है।
वहां के भाजपा व कांग्रेस दोनो ही दलों के सांसद व विधायक श्री शाह से
बात करना चाहते हैं लेकिन वह उनको समय नही दे रहे हैँ। वहीं कोल्हापुर
में हिन्दु मुस्लिम दंगा हो रहा है। किसान आत्महत्याएं कर रहे हंैं।
केन्द्र सरकार और गृहमंत्री ऐसे मामलों में अपनी जिम्मेदारी समझे। इन
सारी बातों को याद दिलाने के लिए हम अपना विरोध प्रदर्शन का ये कार्यक्रम
रखे हंै। इस मामले में पुलिस हमें यदि सहयोग नही करेगी तब भी हम अपने
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। ये सभी
समर्थक भिलाई विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव के कट्टर
समर्थक बताये जाते हैं। यहां ये बताना लाजिमी होगा कि पूर्व में जब छग
में भाजपा की सरकार थी उस समय भी इन एनएसयुआई के नेताओं ने जो कि
देवेन्द्र यादव के समर्थक है, उन्होने हुडकों और टाउनशिप की सड़कें पर
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के दौरान भी गो बैक मोदी के नारे लिख दिये थे
जिसको बाद में पुलिस ने मिटवाया था और एनएसयूआई के नेताओं को हिरासत में
लिया था। पत्रकारवार्ता में एनएसयूआई के अमन कुमार, अभिषेक सिंह,
सुरेन्द्र बाघमारे, प्रणय गडगे सहित अन्य कई एनएसयुआई के पदाधिकारी व
कार्यकर्ता मौजूद थे।