November 19, 2024

मुख्यमंत्री श्री बघेल से बस्तर जिला पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 5 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में बस्तर जिला पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में पत्रकारों के हित में लागू कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस दौरान बस्तर जिला पत्रकार संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष बस्तर जिला पत्रकार संघ श्री सुरेश रावल तथा अन्य पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र महापात्र, श्री संतोष वर्मा, श्री नवीन गुप्ता, श्री रितेश पांडेय, श्री अशोक नायडू, श्री संजीव पचौरी, श्री केशव शाल्होत्रा, श्री श्रीनिवास रथ, श्री बादशाह खान उपस्थित थे।

You may have missed

लाल सागर से गुजर रहे जहाजों पर दो दिन में दो मिसाइल अटैक: यूकेएमटीओ अदन, । यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) के अनुसार, एक वाणिज्यिक जहाज ने यमन के बंदरगाह शहर अदन से लगभग 60 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में अपने इलाके के नजदीक जलक्षेत्र में मिसाइल अटैक की सूचना दी। यह जहाज से जुड़ी दो दिनों में हुई ऐसी दूसरी घटना है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने यूकेएमटीओ के हवाले से बताया कि इस हमले में कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई है और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। यह रविवार को इसी तरह की घटना के बाद हुआ है, जब यमन के मोखा से लगभग 25 समुद्री मील पश्चिम में लाल सागर से गुजरते समय इसी जहाज ने मिसाइल गिरने की सूचना दी थी। यह घटना क्षेत्र के महत्वपूर्ण समुद्री गलियारों में चल रहे तनाव के बीच हुई है, जो अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक शिपिंग के लिहाज से काफी अहम माना जाता है। अभी तक किसी भी समूह ने दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि हूती विद्रोही इस इलाके में ऐसी वारदातों को अंजाम पहुंचाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने इन हालिया घटनाओं पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। नवंबर 2023 से, हूती इन जलक्षेत्रों में “इजरायल से संबंधित” जहाजों को निशाना बना रहा है। समूह फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता का दावा करता है। जवाब में, वहां तैनात अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन बलों ने समूह को रोकने के लिए जनवरी से हूती ठिकानों पर नियमित हवाई हमले और मिसाइल हमले किए हैं।