मुंगेली जिला के विद्युत ठेकेदारों द्वारा ग्लोबल टेंडर निरस्त करने की मांग की और मांग पूरा नहीं होने पर काम बंद की चेतावनी दी गई
ग्लोबल टेन्डर निरस्त करने एवं पांच लाख तक की सीमा वाले टेन्डर को ऑफ लाईन मोड पर किये जाने के संबंध मे मांग कर एवं ग्लोबल टेन्डर 9 तारीख तक निरस्त ना होने की स्थिति पर 10 तारीख से ‘काम FOC/OUT SOURCE/DC में लगे हुए गाड़ी बंद करने की सूचना दी गई।आपके विभाग के द्वारा ग्लोबल टेन्डर जारी किया गया है जिसका विस्तार से अवलोकन करने पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह टेन्डर किसी खास व्यक्ति विशेष के लिये जारी किया गया है। जिससे छोटे ठेकेदार जो लोन पर गाड़ी लेकर एवं छोटे मोटे कार्य अपनी हैसियत के हिसाब से कर रहे है व परिवार का पालन पोषण इसी से कर रहे हैं हम सभी इसमें समाप्त हो जायेंगे। विभाग द्वारा जारी ग्लोबल टेन्डर एवं पांच लाख तक की सीमा वाले टेन्डर को ऑफ लाईन मोड करने हेतु विभाग के द्वारा निरस्ती लेटर दिनांक 09.07.2023 जारी नहीं किया जाता है तब कि स्थिति में हम सभी मुंगेली के ठेकेदार को बेरोजगारी का सामना करना पड़ सकता है। FOCDUT SOURCE/DC में लगे हुए गाड़ी दिनांक 10.07.2023 से बंद करने के लिये मजबूर है। विद्युत विभाग द्वारा जारी ग्लोबल टेंडर को निरस्त करें तथा पूर्व में जा रही नियमानुसार पांच लाख तक के टेंडर को ऑफलाइन मोड पर चलने दिया जाए जिससे सभी ठेकेदारों को कार प्राप्त हो सके क्योंकि विद्युत विभाग में बहुत से ऐसे कार्य होते हैं जिनके कार्य देश लगभग पांच लाख के अंदर होते हैं एवं छोटे ठेकेदार जिनके कार्य करने अधिकतम सीमा पांच लाख तक होती है वह सभी बेरोजगार हो जाएंगे ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा इस पर विचार जल्द से जल्द ग्लोबल टेंडर को नीरज करना चाहिए अन्यथा ठेकेदारों द्वारा काम बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा जिससे संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी विद्युत विभाग द्वारा ऐसे भी कार्य होते हैं जिन्हें समय से पूर्व किया जाना होता है ऐसे कार्य कराए जाने हेतु वर्तमान में स्थानीय ठेकेदार हैं जिनके रहते कार्य समय पूर्ण किया जाता रहा है