November 19, 2024

बिलासपुर बस हादसे में 3 लोगों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने किया मुआवजे का ऐलान, रमन सिंह ने भी जताया शोक

रायपुर : pm नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम आज 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए लोग दूर दूर से बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि मोदी की सभा में शामिल होने के लिए आ रही एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई।

जानकारी के अनुसार, मोदी की सभा में शामिल होने आ रही एक बस ने हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे बस चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

सीएम भूपेश ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं, इस हादसे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही सीएम बघेल ने घायलों को जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

You may have missed

लाल सागर से गुजर रहे जहाजों पर दो दिन में दो मिसाइल अटैक: यूकेएमटीओ अदन, । यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) के अनुसार, एक वाणिज्यिक जहाज ने यमन के बंदरगाह शहर अदन से लगभग 60 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में अपने इलाके के नजदीक जलक्षेत्र में मिसाइल अटैक की सूचना दी। यह जहाज से जुड़ी दो दिनों में हुई ऐसी दूसरी घटना है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने यूकेएमटीओ के हवाले से बताया कि इस हमले में कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई है और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। यह रविवार को इसी तरह की घटना के बाद हुआ है, जब यमन के मोखा से लगभग 25 समुद्री मील पश्चिम में लाल सागर से गुजरते समय इसी जहाज ने मिसाइल गिरने की सूचना दी थी। यह घटना क्षेत्र के महत्वपूर्ण समुद्री गलियारों में चल रहे तनाव के बीच हुई है, जो अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक शिपिंग के लिहाज से काफी अहम माना जाता है। अभी तक किसी भी समूह ने दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि हूती विद्रोही इस इलाके में ऐसी वारदातों को अंजाम पहुंचाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने इन हालिया घटनाओं पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। नवंबर 2023 से, हूती इन जलक्षेत्रों में “इजरायल से संबंधित” जहाजों को निशाना बना रहा है। समूह फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता का दावा करता है। जवाब में, वहां तैनात अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन बलों ने समूह को रोकने के लिए जनवरी से हूती ठिकानों पर नियमित हवाई हमले और मिसाइल हमले किए हैं।