बिलासपुर बस हादसा : मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देगी BJP संगठन
पीएम मोदी ने आज राजधानी रायपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ वासियों को कई बड़ी सौगात दी है। लेकिन पीएम मोदी की रायपुर आने से पहले छत्तीसगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बिलासपुर में एक बस ने हाइवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए आ रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए।
घटना को लेकर पीएम मोदी ने शोक भी जताया है और अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बड़ी घोषणा की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि बीजेपी संगठन मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए देगी। वहीं घायलों की इलाज का भी बीजेपी खर्च उठाएगी।
जानकारी के मुताबिक, घटना बिलासपुर के बेलतरा के पास की है। आज पीएम मोदी की सभा रायपुर के साइंस मैदान में होनी है। इसमें शामिल होने अम्बिकापुर से 40 कार्यकर्ता बस में सवार होकर निकले थे। बताया जा रहा है कि रास्ते मे जमकर बारिश हो रही थी। जिसके चलते बस ड्राइवर को झपकी आ गई और आगे चल रही हाइवा से बस की जोरदार भिंड़त हो गई।