May 21, 2025

मुंगेली सेमरकोना में साइकल वितरित

IMG-20230709-WA0005


विगत दिवस शा.हाईस्कूल सेमर कोना में शासन की महती योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा 9 वीं के10 बालिकाओं को सेमर कोना सरपंच प्रतिनिधि हीरा सिंह कश्यप एवं संस्था प्रमुख ने सायकिल वितरण किया गया।जिससे छात्र छात्राएं खुश एवं उत्साहित नजर आए।कार्यक्रम की शुभारंभ सर्वप्रथम मां विद्या दायिनी सरस्वती की छाया चित्र में माल्यार्पण एवम पूजन कर की गई।तत पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का छात्र छात्राओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किये।
संस्था प्रमुख ने निःशुल्क सायकिल वितरण के संदर्भ में गहन जानकारी देते हुए कहा कि संस्था में दूर दराज गांव से छात्र छात्राए अध्ययन करने आते हैं।उन्हें आने जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।साथ ही साथ बालिका शिक्षा को और बढ़ावा मिलेगी।
सरपंच प्रतिनिधि हीरा सिंह कश्यप ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महती योजना के अंतर्गत निःशुल्क सायकल वितरण से बालिकाए अब अधिक आत्म विश्वास, आत्मनिर्भर व उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगी।बच्चों को मन लगा कर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा दिये जाने वाले विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए अपने उज्जवल भविष्य निर्माण की प्रेरणा प्रदान किये।इस अवसर परशालेय परिवार सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

You may have missed