November 19, 2024

छठ्ठठी में शराब पिलाना बंद करे ओबीसी समाज

मुंगेली: ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र साहू ने सभी समाज से अपील करते हुए कहा है कि बच्चे के जन्म के अवसर पर आयोजित होने वाले भोज पर शराब के नशे पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिये और सभी ओबीसी जातियों को इस प्रकार की मानसिकता को प्रतिबंध लगाने की योजना बनायी जानी चाहिए।
आए दिन दुर्घटना के मामले सामने आते हैं। घटना किसी ना किसी के साथ गुज़रती है। किसी दोस्त या सम्बन्धी के साथ।
ऐसे में समाज के लोगों का अहित होता रहेगा। पहुँच और राजनीति के द्वेष में एक दूसरे की भावना आहत होते रहेंगे। और समाज के लोगों को थाना और प्रभाव के खोखले वज़ूद में घटना के प्रभावित लोग पिसते रहेंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों को तुरंत सुलझाने में ही समझदारी है ।पीड़ित व्यक्ती इसके दंश को झेलते रहता है। मामला 50 बिस्तर लोरमी का है जहां दुर्घटना के घंटे बाद भी परिजन सलाह-मशविरा करते समय नष्ट करते हुए पीड़ित की बातों को दर किनार करते रह गए। और अखिर में बहकावे में आपस में देर रात पीड़ित अस्पताल में ही तड़पते रह जाता है। दूर की सोंच हमें ऐसे मामलों में उलझन डाल देते हैं। ऐसे में कोई सांसद या नेता को नहीं पीड़ित को भुगतना पड़ता है।शिक्षा नहीं होना समाज के लिए अभिशाप है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से हम बड़े गाड़ी पर मुकदमा दायर कर सकते हैं। फैसला नहीं। यदि गाड़ी के कागजात सही है या नहीं भी लाइसेंस सही होने पर कम जुर्माना से बरी हो सकते हैं। सही जानकारी का अभाव हमें बुरे प्रभाव डाल सकते हैं। हमें सोचना चाहिए। शराब पीकर वाहन चलाना अपराध है।

You may have missed