November 19, 2024

अडानी के शेयरों पर गिरावट की काली परछाई, खुलते ही बिखर गए सभी 10 स्टॉक

लगातार छठे हफ्ते भी अडानी ग्रुप के शेयरों में राहत के संकेत नहीं दिख रहे हैं. जून से शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जुलाई के दूसरे हफ्ते के पहले दिन सोमवार को अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों ने गिरावट के साथ कारोबार करना शुरू किया.

हफ्ते के पहले दिन के शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इससे पहले शुक्रवार को भी ग्रुप के सभी 10 शेयर गिरावट में बंद हुए थे. शुक्रवार को अडानी ग्रुप के तीन शेयर एक्स-डिविडेंड हो गए, इसके बाद भी ग्रुप के शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा. वहीं, रविवार देर रात अडाणी ग्रुप के प्रमोटर्स द्वारा नया फंड जुटाने की खबर आने के बाद भी आज समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है.

शुरुआती कारोबार में अडाणी पावर और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है. इन दोनों की कीमतों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. अदानी पोर्ट्स, अदानी विल्मर और अदानी टोटल गैस के शेयर भी करीब 1-1 फीसदी के नुकसान पर रहे.

शुरुआती कारोबार में बाकी शेयरों की हालत भी अच्छी नहीं रही. अदाणी ग्रुप के प्रमुख शेयर अदाणी एंटरप्राइजेज में करीब 70 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, अडाणी ग्रीन, अडाणी ट्रांसमिशन, एसीसी सीमेंट और एनडीटीवी की कीमतों में 0.80 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली.

जून के पहले हफ्ते से ही अडानी ग्रुप के शेयर घाटे में हैं. इस तरह लगातार पांच हफ्तों तक अडानी ग्रुप के शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा है. इस दौरान सिर्फ जून के आखिरी हफ्ते में अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में रिकवरी दिखी, लेकिन रिकवरी टिकाऊ साबित नहीं हुई.

घरेलू शेयर बाजार ने हफ्ते की शानदार शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा ऊपर है और 65,500 अंक के करीब कारोबार कर रहा है. इसी तरह एनएसई निफ्टी भी करीब 60 अंक की बढ़त के साथ 19,400 अंक के करीब है.

You may have missed