November 19, 2024

हाईवा ने कुचला शिक्षक को, मौतग्राम दोनर के पास की घटना।


धमतरी। ड्यूटी करने स्कूल जा रहे एक शिक्षक को तेज रफ्तार हाईवा ने कुचल दिया। मौके पर ही शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर सड़कजाम कर दिया। इधर आक्रोशित भाजपाइयों ने कोलियारी चौक के पास सड़कजाम करने एकत्रित हुए है।
अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई की सुबह करीब 8.30 बजे ग्राम दोनर में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक चालक कातलबोड़ निवासी शिक्षक रामचरण साहू को कुचल दिया। इससे घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर अर्जुनी पुलिस पहुंची। काफी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर सड़कजाम कर दिया। मौके पर पुलिस बल तैनात रहे। समझाइस के बाद ग्रामीणों ने करीब डेढ़ से दो घंटे बाद सड़क में ट्रैफिक बहाल हुआ। बताया जा रहा है कि शिक्षक सुरही स्कूल में पदस्थ था। वह अपने स्कूल के निकला था, जिसे हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया ।
अधिकारी को घेरा ग्रामीणों ने
जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के मौके पर आने के बाद ही शव उठाने की जिद पर ग्रामीण अड़ गए। ग्रामीणों द्वारा सड़क में आवाजाही बंद करा दिया था। उल्लेखनीय है कि हाईवा ढीमरटीकुर नवागांव से रेत खदान से रेत लेकर निकली हुई थी। जबकि खनिज विभाग के अनुसार जिले के सभी रेत खदान 10 जून से बंद है, फिर भी रेत माफिया अपनी मनमानी के चलते रेत खदानों से अवैध उत्खनन करा रहे हैं।