टाउनशिप के लीजधारियों के लीज की रजिस्ट्री हुई आज से शुरू… महापौर ने विडियों जारी कर साढे चार हजार लीज धारकों के लिए लीज नवीनीकरण है बड़ी चीज
विधायक देवेन्द्र यादव ने इस मामले को सीएम के संज्ञान में लाये जिसके
कारण मिली सफलता
टाउनशिप के साढे चार हजार लीज धारको के रजिस्ट्री मामले में जो कि वर्ष
2002 से बीएसपी प्रबंधन लीज का रजिस्ट्री के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश
बघेल के निर्देश पर अब लीज धारकों को रजिस्ट्री का अधिकार मिलेगा। इसके
संबंध में राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है कि बीएसपी, जिला प्रशासन
और निगम के अधिकारी इस पर उचित कार्यवाही की पहल शुरू करें। आज इसका एक
विडियों सोशल मीडिया में महापौर नीरज पाल ने कहा कि पिछले चार सालों से
विधायक देवेन्द्र यादव लगातार प्रयास करते रहे कि इसका किसी तरह से हल
निकले। पिछले 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भिलाई
आये थे विधायक देवेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री को पुन: लीज के मामले को
संज्ञान में लाया और सीएम ने बीएसपी सीईओं, जिला प्रशासन और निगम प्रशासन
आपस में बैठकर इस मामले का हल निकाले। उसके बाद गत 17 जून को जाकर इस पर
सहमति बन पाई और अब जाकर ये प्रक्रिया प्रारंभ हुई है। निश्चित रूप से ये
साढे चार हजार लीज धारकों के लिए एक बडी चीज है। जो वर्षोँ से इंतजार कर
रहे थे उनकी मांग पूरी हो रही है।
00000