November 19, 2024

चमत्कार या अंधविश्वास : सावन में यहा के प्राचीण शिव मंदिर में गणेश और नंदी पीने लगे दूध…पढ़े पूरी खबर

पटना. इसे आप आस्था कहिए या अंधविश्वास, लेकिन सावन के पहली सोमवार को बिहार की राजधानी पटना से सटे पटनासिटी के बुंदेलटोली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गणेश जी और नंदी के द्वारा दूध पीने की अफवाहों का बाजार गर्म है. सोमवार की सुबह जैसे ही गणेश जी और नंदी की मूर्ति के दूध पीने की खबर सामने आई प्राचीण शिव मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान को दूध पिलाने के लिए यहां पहुंचने लगे.

शिव मंदिर कमेटी के सदस्य अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि लोग चम्मच में दूध लेकर गणेश जी की मूर्ति के पास रख रहे थे तो बार-बार चम्मच में दूध खत्म हो जा रहा था. यह बात फैलते ही भगवान को दूध का भोग लगाने के लिए यहां श्रद्धालुओं का तांता लग गया. गणेश जी के अलावा यहां नंदी जी के द्वारा भी दूध और जल ग्रहण किया जा रहा था.

भगवान के द्वारा दूध और जल ग्रहण करने की बात सबसे पहले जय प्रकाश सिंह को पता चली. वैशाली जिले में रहने वाली जय प्रकाश की बड़ी बहन ने उन्हें फोन कर यह बात बताई. इसके बाद उन्होंने नंदी जी को लोटे से जल अर्पित किया. जय प्रकाश ने बताया कि लोटे में से दो चुल्लू जल नंदी जी के द्वारा ग्रहण किया गया. इसके बाद, उन्होंने अन्य लोगों को इस चमत्कार की सूचना दी.

बार इस तरह की अद्भुत घटना देखने को मिली थी. लगभग 20 साल पहले इसी शिव मंदिर में अचानक घंटियां डोलने लगी थीं. यह क्रम चार दिन तक चलता रहा. लोगों के द्वारा इसे भगवान का चमत्कार समझा गया और भव्य रूप से पूजा-पाठ किया गया. इस बार भी उसी तरह की घटना देखने को मिली है जिसमें भगवान के द्वारा दूध और जल ग्रहण किया जा रहा था.