ग्रामीणों ने पुलिस से पूछा- आखिर क्यों छूट जाते हैं शराब विक्रेता
डाही / रविवार को ग्राम डाही में चलित पुलिस थाना का आयोजन किया गया। मौके पर ग्राम के वरिष्ठ जनों द्वारा गांव में बिक रहे अवैध शराब गांजा के विरोध में एक सुर में आवाज़ उठाया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन कुरूद के समक्ष ग्रामवासियों द्वारा ये जानना चाहा कि जब-जब पुलिस प्रशासन को सुचना देकर अवैध शराब जब्त करवाया जाता है, तों उक्त अवैध शराब विक्रेताओं को बीच रास्ते में क्यों छोड़ दिया जाता है। जिस पर चलित पुलिस थाना प्रशासन कुरुद की टीम द्वारा भविष्य में इस प्रकार कि पुनरावृत्ति नही होने का आश्वासन दिया गया। मौके पर एसआइ साकार, एएस आई सोरी, प्रधान आरक्षक साहू एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बंसत मरकाम ग्राम पंचायत डाही ने कहा कि ऐसा आयोजन समय – समय पर होते रहना चाहिए। एसआई साकार ने उपस्थित जनसमूह को साइबर अपराध, आनलाइन अपराध, ठगी से बचाव, वर्तमान में पीएम आवास, पीएम जन खाता, आधार लिंक , फ्राड काल, से हमें बचाव करना है, किन – किन सावधानियों को अपनाना हैं इसकी जानकारी प्रमुखता से दी गई। इस अवसर पर लक्षण डाहरे, डोमार निषाद, रोहित निषाद, चेतन खरे, शेष निषाद, रूकेश नगारर्ची कोटवार, मणी देवांगन उपसरपंच, मोहन साहू, जगेद्र पटेल, भानेद्र देवांगन, आदि बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।