मदनबाड़ा में शहीद हुए जवान मिथलेश साहु को डी आई जी ने श्रद्धांजली
भाटापारा:_ राजनांदगांव के घोर नक्सली प्रभावित क्षेत्र मदनबाडा में 2009 को नक्सली हमले में शहीद हुए हतबंद थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा निवासी शाहिद मिथलेश साहु की 14 वी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किया।इस अवसर पर एस डी ओ पी आशीष अरोरा ,थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह सहित थाना स्टाफ उपस्थित थे।
विदित हो की 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के मदनबाडा में नक्सली हमले की खबर के बाद एस पी श्री वी एस चोबे घटना स्थल जाने के लिए राजनांदगांव से रवाना हुए।श्री चोबे के वाहन के आगे आगे मोटर सायकल पल्सर में नवापारा निवासी बंशी लाल साहू सरस्वती साहु का पुत्र मिथलेश साहु अपना फर्ज निभाते हुए आगे बढ़ रहा था।मदनपुर के आगे कोरकट्टी गांव के घने जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी।जिसके गोली मिथलेश की मोटरसाइकल की टंकी में लग कर आर पर हो गई। मिथलेस ने जवाबी कार्यवाही देने मोटर सायकल को रोकने लगे तो उस पर अंधाधुन फायरिंग हो गई और वो वीरगति को प्राप्त हो गया।इस घटना में एस पी श्री चोबे सहित 29जवान और 3 सी आर पी एफ के जवान शहीद हो गए थे।।शहीद जवानों में बलोदा बाजार भाटापारा जिले अंतर्गत हतबंद थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा निवासी मिथलेश साहु की 14 वी पुण्य तिथि के अवसर पर शहीद के ग्राम नवापारा की स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित और शहीद की प्रतिमा को माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर श्री झा ने मदनबा ड़ा की घटना में शहीद सभी जवानों को याद कर पुलिस परिवार की ओर से श्रद्धांजलि दी और उक्त घटना को कभी ना भूलने वाला घटना क्रम बताया।श्री झा ने शहीद जवान के माता सरस्वती साहु पिता बंशी लाल साहू से भी मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। स्कूल में हुए इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे लोग भी उपस्थित थे। दोपहर में हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के अलावा एस डी ओ पी आशीष अरोरा,थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह सहित थाना स्टाफ एवम डॉक्टर दौलत पाल पूर्व सरपंच
कमल नारायण द्विवेदी,विशेसर सिंह पाल ग्राम प्रमुख,सेवक ध्रुव ग्राम प्रमुख, भागवत निषाद, धन्तू देवांगन,खूबी निषाद,तातराम ध्रुव प्रिंसिपल,ताराचंद जायसवाल हेड मास्टर सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।वही शाम के समय शैलेश नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम,अदिति बघमार जिला पंचायत सदस्य बलोदा बाजार, सीमा वर्मा सहित अन्य नेताओं ने भी शहीद को श्रद्धांजलि देने नवापारा पहुंचे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक ताराचंद जायसवाल ने किया।