November 19, 2024

छुई खदान गंडई पंडरिया अंतर्गत शासकीय दाऊ गुलाब दास वैष्णव उत्तर माध्यमिक शाला सड़क अतरिया में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

छुई खदान गंडई पंडरिया अंतर्गत शासकीय दाऊ गुलाब दास वैष्णव उत्तर माध्यमिक शाला सड़क अतरिया में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ने किया.विशिष्ट अतिथि के रूप मेंवरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल, छुई खदान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पटेल,कविता जंघेल, पूर्व जनपद उपाध्यक्षअशोक जंघेल, कामदेव जंघेल, निर्मला विजय वर्मा, संजू सिंह चंदेल,मीरा वैष्णव, कोसन कोसरे, कन्हैया दास वैष्णव, राधे मोहन वैष्णव,कैलाश वर्मा,आदि शामिल हुए.
सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, छात्रों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया,एवं गणवेश पुस्तक कॉपी का वितरण किया. मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों को अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार भरपूर प्रयास है,उन्होंने स्कूल में शिक्षक की समस्या से वाकिफ होकर तत्काल एक शिक्षक की व्यवस्था करने की बात कही, तथा उन्होंने शाला परिसर में मंच निर्माण के लिए ₹ तीन लाख देने की घोषणा किया. मोतीलाल जंघेल ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं को बताते हुए बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले शुभकामनाएं दी.