November 19, 2024

बॉलीवुड छोड़कर राजनीति में हाथ आजमाएंगे अभिषेक बच्चन

उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अमिताभ और जया बच्चन के बाद अब अभिषेक बच्चन राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही अभिषेक बच्चन सपा की सदस्यता लेने वाले हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में न ही बच्चन परिवार की ओर से कोई बयान सामने आया है और न ही सपा की ओर से अधिकारिक जानकारी दी गई है। लेकिन अभिषेक बच्चन की सपा में एंट्री को लेकर चर्चा जोरों पर है।

मिली जनकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद संसदीय सीट से अभिषेक बच्चन को लेकर फीडबैक मंगवाया है। इसके बाद से चर्चा जोरों पर है कि अभिषेक बच्चन सपा ज्वाइन कर सकते हैं और इलाहाबाद सीट से चुनाव उन्हें चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। बता दें कि इलाहाबाद सीट से अमिताभ बच्चन भी चुनाव लड़ चुके हैं।

गौरतलब है कि इलाहाबाद से राजनीति का अमिताभ बच्चन का पुराना नाता रहा है। अमिताभ बच्चन इस सीट से सांसद रह चुके हैं और उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा को भारी अंतर से चुनाव हराया था। हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन ने इस्तीफा दे दिया था और फिर राजनीति को अलविदा कह दिया था। लेकिन इतिहास एक बार फिर से खुद को शायद दोहराने जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने जिन हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था उन्ही की बेटी रीता जोशी अभी सांसद है। ऐसे में उनके चुनाव लड़ने की खबरों ने लोंगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है।

वहीं, जया बच्चन भी राजनीति से जुड़ीं हुईं हैं। जय बच्चन भी सपा की सदस्य हैं और सपा की ओर से राज्यसभा सदस्य हैं। राज्यसभा में जया बच्चन ने कई बार अलग-अलग मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को सीधे चुनौती देते हुए देखा गया है।