हिरमी अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में हादसा, 3 मजदूरों की मौत
बलौदाबाजार
बलौदाबाजार जिले के हिरमी में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में आज दोपहर को ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया इस हादसे में तीन मजदूर की मौत हो गई वही दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं घायल मजदूरों को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में रेफर किया गया है ब्लास्ट की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है जांच में जिला प्रशासन और सीमेंट प्लांट के अधिकारी जुट गए हैं इस हादसे में मरने वाले सभी मजदूरों के शवों को भी रायपुर भेजा गया है प्लांट सूत्रों के मुताबिक इस ब्लास्ट में मरने वाले मजदूरों का आंकड़ा बढ़ सकता है ऐसे हुआ हादसा मंगलवार दोपहर तीन बजे यह हादसा हुआ प्लांट में उस समय कई मजदूर मौजूद थे सिलेंडर फटने से पांच मजदूर इसकी चपेट में आ गए जिसमें तीन मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई दो मजदूर घायल हुए हैं मरने वाले सभी मजदूर आस पास के इलाकों के रहने वाले हैं । बलौदाबाजार के सीमेंट प्लांट में लगातार हादसे हो रहे हैं इससे कुछ दिन पहले ही अल्ट्राटेक कुकुरडीह सीमेंट प्लांट में 7 जुलाई को एक मजदूर की मौत हो गई थी मजदूर की मौत ग्लाइंडर में करंट लगने से हुई थी अभी इस हादसे के ग्यारह दिन ही बीते थे कि दूसरा हादसा हो गया अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस केस में क्या कदम उठाता है ।