थोड़ी भी शर्म बची होती तो मणिपुर में पीड़ित बेटियों के साथ खड़ी होती स्मृति ईरानी, कांग्रेस नेत्री अलका लांबा
नई दिल्ली : Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। मणिपुर में हुई इस शर्मनाक घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। इस मामले में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट क्र अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा था अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। वहीं अब इस मामले में कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए पलटवार किया है।
अलका लांबा ने कहा कि, यह मामला 4 मई का है, लेकिन आपकी ही डबल इंजन की सरकार द्वारा खूब दबाने /छुपाने की कोशिश पिछले दिनों हुई। अब जब यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई और राहुल गांधी ने इस घटना के संबंध में ट्वीट किया तब जाकर आपकी नींद खुल रही है। अलका लांबा ने आगे कहा कि, स्मृति ईरानी में थोड़ी भी शर्म बची होती तो मात्र ट्वीट नहीं करती बल्कि मणिपुर में पीड़ित बेटियों के साथ खड़ी उन्हें न्याय दिलाती दिखती।