सिजेरियन प्रसव से मृत वत्स को बाहर निकालकर बचाई भैंस की जान
मुंगेली
मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम झगरहट्टा में पशु चिकित्सा सेवाएं के चिकित्सकों द्वारा सिजेरियन प्रसव से मृत वत्स को बाहर निकालकर एक भैंस की जान बचाई गई। विभाग के उपसंचालक डाॅ. आर. एम. त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम झगरहट्टा में श्री हेमन्त सिंह परिहार की एक भैंस की 12 जुलाई को प्रसव होने वाली थी, परन्तु 13 जुलाई तक प्रसव नहीं होने पर पशु मालिक ने पशु चिकित्सा सेवाएं के चिकित्सक डी. के. सारस्वत से सम्पर्क किया। जिसके पश्चात चिकित्सक ने परीक्षण किया, तो पाया कि भैंस के बच्चेदानी का मुंह पूरा नहीं खुला है। साथ ही वत्स के मरे होने का आभास हुआ। ऐसी परिस्थिति में पशु मालिक से चर्चा कर उपसंचालक डाॅ. त्रिपाठी व पशु चिकित्सकीय टीम द्वारा सिजेरियन प्रसव कराकर मृत वत्स को बाहर निकाला गया व भैंस की जान बचाई गई। पशु मालिक व उनके परिवार के लोगों ने जिला प्रशासन व चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।