November 20, 2024

EPF पर मिलेगा 8.15 फीसदी की दर से ब्याज, केंद्र ने दी मंजूरी; जानें- कैसे चेक करें PF बैलेंस?

ईपीएफ के केंद्रीय बोर्ड ट्रस्टी की सिफारिशों के बाद, केंद्र ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत जमा पर 8.15 फीसदी सालाना ब्याज दर के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

मार्च में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.15 फीसदी करने की घोषणा की थी.

ईपीएफओ के एक सर्कुलर के मुताबिक, श्रम मंत्रालय ने ईपीएफ योजना के प्रत्येक सदस्य को 2022-23 के लिए सालाना 8.15 फीसदी ब्याज देने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी दे दी है.

बता दें, 2021-22 में, सरकार ने ईपीएफ संचय के लिए 8.10 फीसदी सालाना ब्याज दर अधिसूचित की थी, जो 2020-21 में 8.50 फीसदी से कम था.

श्रम मंत्रालय के सर्कुलर ने ईपीएफ सदस्यों के खातों में ब्याज जमा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं.

EPF क्या है?

कर्मचारी भविष्य निधि (Employee Provident Fund) सैलरीड क्लास के कर्मचारियों के लिए एक कंपल्सरी कांट्रीब्यूशन है. इंप्लॉयर भी EPF खाते में उतना ही कांट्रीब्यूशन करने के लिए बाध्य है. मंथली बेसिस पर, कोई कर्मचारी अपनी कमाई का 12% अपने EPF खाते में कांट्रीब्यूट करता है. कर्मचारी का पूरा योगदान EPF खाते में डाला जाता है. इंप्लॉयर के मामले में, EPF खाते में केवल 3.67 फीसदी जमा किया जाता है. शेष 8.33% कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है.

EPF बैलेंस कैसे चेक करें

निम्न चार तरीकों से EPF खाते में जमा की गई राशि को चेक कर सकते हैं:

  • उमंग ऐप का उपयोग करके
  • EPF सदस्य ई-सेवा पोर्टल पर जाकर
  • मिस्ड कॉल देकर
  • एसएमएस भेजकर

You may have missed