November 23, 2024

तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होने से पहले IRCTC की वेबसाइट ठप, यूजर्स को हो रही परेशानी

नई दिल्ली:दुनिया की सबसे बड़ी रेल सेवा यानि भारतीय रेलवे की वेबसाइट IRCTC की सेवाएं ठप्प हो गई है। बताया जा रहा है कि IRCTC की वेबसाइट आज यानी 25 जुलाई की सुबह करीब बजे से ठप है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है। इस बारे में खुद IRCTC ने ट्वीट करके जानकारी दी है। IRCTC की वेबसाइट की तरह ही IRCTC का एप भी ठप पड़ा है। IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है।

वेबासाइट ठप्प होने के बाद आईआरसीटीसी ने Twitter पर अपडेट देते हुए यात्रियों से पेमेंट के लिए Wallet इस्तेमाल की सलाह दी है। साथ ही बुकिंग के लिए Ask Disha ऑप्शन चुनने को कहा है। जानकारी है कि यात्रियों को IRCTC App और Website दोनों पर परेशानी हो रही है।

हालांकि, ट्विटर पर इसके बावजूद यात्रियों की ओर से शिकायतें आ रही हैं कि उन्हें Ask Disha पर भी दिक्कतें आ रही हैं और पेमेंट कट जाने के बावजूद टिकट बुक नहीं हुआ है। कई यात्रियों ने स्क्रीनशॉट शेयर करके दिखाया है कि उनका पैसा कट गया है, लेकिन टिकट बुक नहीं हो पा रहा है।