Reels का ऐसा चस्का लगा कि IPhone खरीदने के लिए 8 महीने के बच्चे को बेच दिया, ऐसे मां-बाप से भगवान बचाए
पूत कुपूत सुने हैं लेकिन, माता सुनी न कुमाता… भजन की ये पंक्तियां आपको याद होंगी… लेकिन इस कलयुग में माता-कुमाता भी हो सकती है. आज फोन के लिए पागलपन इस हद तक आगे बढ़ चुका है कि लोग इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. और फिर बात IPhone की हो तो किडनी बेचने की खबरें तो आपने सुनी ही होंगी. हम बात कर रहे हैं एक ऐसे माता-पिता की, जिन्हें रील्स बनाने का शौक है और उन्होंने इस शौक को पूरा करने के लिए IPhone लेने की ठानी. इतना महंगा फोन खरीदने के लिए रुपये नहीं थे तो अपने 8 महीने के बच्चे को ही बेच दिया और फिर Reels बनाने लगे.
यह चौंकाने वाला मामला पश्चिम बंगाल का है. यहां के एक जोड़ें को कथित तौर पर शॉर्ट वीडियो बनाने का चस्का लग गया. अच्छे वीडियो शूट करने के लिए अच्छे कैमरे वाले फोन की जरूरत थी. ऐसे में उन्होंने अपने 8 महीने के बच्चे को ही बेचने का फैसला कर लिया. पैसे की तंगी और रील्स का चस्का ये दोनों विपरीत चीजें थीं, IPhone 14 निश्चित रूप से अच्छा फोन है. बस फिर क्या था, रील्स तो बनानी ही हैं, कपल ने IPhone 14 खरीदने और अपने रील्स के शौक को पूरा करने के लिए बच्चे को बेच दिया. मामला पश्चिम बंगाल में नॉर्थ 24 परगना जिले का है. पुलिस ने बेचे गए बच्चे को बरामद कर लिया है और उसकी मां को भी गिरफ्त में लिया है.