April 11, 2025

नए मतदाताओं को जोड़ने की कवायद आज से शुरू

914

रायपुर ब्रेकिंग

नए मतदाताओं को जोड़ने की कवायद आज से शुरू,,,,

आज से मतदाता सूची का किया जाएगा पुनरीक्षण,,,

एक अक्टूबर को 18 साल पूरे कर रहे युवा जुड़वा सकेंगे अपना नाम,,,,

31 अगस्त रहेगा मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन करने का अंतिम दिन,,,,

12 और 13 अगस्त को बूथ स्तर पर शिविर का होगा आयोजन,,,

आज से 30 अगस्त तक मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे नाम,,,,

कुल मतदाता की संख्या 3 करोड 3 लाख 80 हजार,,,

राज्य में कुल युवा मतदाता संख्या 4 लाख 25 हजार 698,,,,

छग में वरिष्ठ मतदाता 80+ की संख्या 2 लाख 2 हज़ार,,,

सेवा कार्मिक की संख्या 19 हजार 854,,,

मतदान केद्र की संख्या में भी बढ़ोतरी
204 नए मतदाता केन्द्र,,,