November 23, 2024

जिला अल्पसंख्यक मोर्चा केसीजी की प्रथम कार्यसमिती बैठक हुई

जिला भाजपा कार्यालय में गत दिनों जिला अल्प संख्यक मोर्चा की गठन के बाद पहली जिला कार्यसमिति बैठक प्रदेशाध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा जनाब शकील अहमद की मुख्य आतिथ्य , प्रदेश भाजपा सदस्य पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ,जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू का गरिमामय सानिध्य रहा ।कार्यक्रम का संचालन नेतृत्व अल्प संख्यक मोर्चा के जिलाअध्यक्ष नवनीत सतीष जैन ने किया ।

स्थानीय विश्राम गृह में मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने केंद्र की भाजपा सरकार वा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और योजनाओं को सामने रखते हुए कहा कि मोदी सरकार देश समाज के हर वर्ग को साथ ले कर काम करते हुए भारत और भारतवाशियों को मजबूत बना रही है, आज देश सहित छत्तीसगढ़ के गरीब मुस्लिम परिवारों को आवास मिला , आयुष्मान कार्ड से इलाज मिला , हज यात्रा में विशेष छूट , क्योंकि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास को लेकर काम कर रही है वही कोग्रेश पार्टी ने अल्प संख्यक वर्ग के नाम पर केवल राजनीतिक रोटी सेकी है किया कुछ नही , छत्तीसगढ़ ने इस भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार , अनाचार , नशाचार , हर ओर व्याप्त है , कोई भी वादा नहीं निभाया । समाज का हरवर्ग आज ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

प्रदेशाध्यक्ष ने जिला अल्प संख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित मानव सेवा सम्मान समारोह कार्यक्रम में अल्प संख्यक वर्ग के जिले के मानव प्रकृति सेवा समर्पित व्यक्तित्वों के सम्मान आयोजन की खुले मन से प्रशंसा करते हुए इसे श्रेष्ठ नवाचार बताया और भविष्य में इस तरह का कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर आयोजित करने की बात कही और जिला अध्यक्ष नवनीत जैन और पूरी टीम को सफल आयोजनों के लिए बधाई दी।

इनकी रही मौजूदगी
नरेंद्र बोथरा ,फारुख मेमन , टी के चंदेल , विकेश गुप्ता ,अनिल अग्रवाल , अजय छाजेड़,गॉश मोहम्मद , अयूब सोलंकी,मेहताब खान , शेखनिजामुद्दीन , शानू खान,विनय जैन , महेंद्र वैध ,नितिन कोटरिया , धर्मेंद्र शांखला आदेश पारख़ , महावीर जैन , विनय देवांगन ,चंद्रशेखर यादव आयशा सिंह ,ललित चोपड़ा,प्रीति यादव , गरजा चंद्राकर , सुनीता बाघमार , किरण गुप्ता ,श्रीमति कोठले , संभव लुनिया , चमन डाकलिया , दिव्य जैन , अक्षत जैन ,निश्चल जैन , सहित बड़ी संख्या में अल्प संख्यक वर्ग के लोग वा भाजपाई मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला अल्प संख्यक महामंत्री अजय छाजेड़ ने किया ।