November 24, 2024

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

हिमवीर जवानों को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंचप्रण प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई

छुईखदान — आइटीबीपी 40वीं वाहिनी के सेनानी अनंत नारायण दत्त एवं ज्योति प्रकाश उप सेनानी के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात आइटीबीपी के कैंपों में निरीक्षक सूर्य प्रकाश मिश्रा एवं मनोहर सिंह के द्वारा गांव में जाकर ग्राम वासियों के साथ तिरंगा झंडा लेकर रैलियां निकाली गई ग्राम वासियों को तिरंगा व देश की माटी के महत्व के बारे में बताया साथ ही साथ भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने भारतीय नागरिक होने का कर्तव्य निभाना जैसे दायित्व को लेकर शपथ भी दिलाया गया l ग्राम वासियों के साथ मिलकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के हिमवीरो ने शक्ति कुटीर वाटिका में वृक्षारोपण भी किया l इस कार्यक्रम से ग्राम वासियों में खासकर युवाओं में काफी जोश देखा गया l युवाओं ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों के साथ मिलकर मेरा देश मेरी माटी ,हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा ,आजादी का अमृत महोत्सव मानना है घर-घर तिरंगा फहराता है जैसे नारे लगायेl इस अवसर पर धूसेरा गांव के सरपंच पीतांबर एवं पंचगढ़ ग्राम वासी एवं हिमवीर जवान भी कार्यक्रम में उपस्थित थे
इसी क्रम में नक्सल प्रभावित क्षेत्र कन्हारगांव में तैनात 40 वी वाहिनी बल के , स ,सीओबी द्वारा ग्राम बाकलेडी , शिवपुरी में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश अभियान को महत्वपूर्ण सफल बनाने के लिए ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों के साथ मिलकर रैली का आयोजन किया गया l तथा पंचप्रण शपथ ली गई एवं तिरंगा झंडा वितरित किया गयाl

राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना हर नागरिक का परम कर्तव्य– निरीक्षक मनोहर सिंह

कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए आइटीबीपी कन्हारगांव कैंप के निरीक्षक मनोहर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना हर नागरिक का परम कर्तव्य हैl मनोहर सिंह द्वारा ग्राम वासियों एवं बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के बारे में जागरूक किया गयाl एवं उन वीर महापुरुषों को याद दिलाई गई जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति थी l तथा ग्रामवासियों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया l जिससे कि ग्राम वासियों एवं बच्चों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत हो सके इस कार्यक्रम के दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों के साथ साथ ग्राम वासियों एवं बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें ग्राम पंचायत बाकलेडी , शिवपुरी के सरपंच सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे l