April 11, 2025

जशपुरनगर : सड़क दुर्घटना के मामले में 25 हजार की राशि स्वीकृत

WhatsApp Image 2023-08-26 at 16.42.51 (2)

एसडीएम पत्थलगांव ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत पत्थलगांव तहसील के ग्राम पेमला निवासी स्व. मनबासो बाई की सड़क दुर्घटना में 08 जनवरी 2023 को मृत्यु हो जाने से मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पति श्री आनन्द राम हेतु 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।