May 20, 2024

आज से होगा एशिया कप का आगाज, इस टीम से भिड़ेगी पाकिस्तान

नई दिल्ली : क्रिकेट फैन्स का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। एशिया कप 2023 का आगाज आज पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले के साथ होगा। इस मैच में पाकिस्तानी टीम फेवरेट मानी जा रही हैं और हो भी क्यों न। जहां एक तरफ पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉपर टीम है तो वहीं दूसरी ओर पहली बार एशिया कप में खेल रही नेपाल की नई नवेली टीम है।

मगर नेपाल को इतना भी कमजोर नहीं समझना चाहिए। इस टीम में एक ऐसा स्टार खिलाड़ी है, जो पाकिस्तानी टीम की बैंड बजा सकता है। हम बात कर रहे लेग स्पिनर संदीप लामिछाने की। नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से खेल चुके हैं।

  23 साल के संदीप लामिछाने का वनडे में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है। दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम स्पिनर्स के सामने कमजोर नजर आ रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम की हालत पतली हो गई थी।

टीम ने कुल 28 में से 13 विकेट स्पिनर के सामने गवांए थे। ऐसे में संदीप के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाना मुश्किल नहीं होगा। वो पाकिस्तान टीम के लिए खतरा बन सकते हैं।

संदीप ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख दिया था. उन्होंने अब तक 49 वनडे मैच खेले, जिसमें वो 17.25 के एवरेज और 4.27 के इकोनॉमी से 111 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान संदीप ने 14.68 के औसत से 367 रन भी बनाए. वहीं संदीप ने टी20 फार्मेट में 44 मैच खेले। जिसमें 12.56 की औसत और 6.40 के इकोनॉमी से 85 विकेट हासिल किए।

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वालों की लिस्ट में संदीप पांचवें नंबर पर है. उनको 50 विकेट लेने में मात्र 29 पारियां लगीं।
– एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में संदीप दूसरे नंबर पर हैं। लामिछाने ने वर्ल्ड कप लीग-2 में 31 मैच खेल, जिसमें 72 विकेट चटकाए।

संदीप IPL 2018 और 2019 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने दो सीजन में 9 मैच खेले, जिसमें 13 विकेट लिए। इस दौरान उनका औसत 22.46 और इकोनॉमी रेट 8.34 का रहा। आईपीएल के अलावा भी संदीप दुनियाभर की लीग में अपना दम दिखा चुके हैं। वो बिग बैश लीग, सीपीएल, पीएसएल और द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट में खेले हैं। संदीप ने ओवरऑल 136 टी20 मैचों में 17.76 के औसत से 193 विकेट लिए।