May 20, 2024

कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी वाडेकर नेघुमंतु पशुओं के नियंत्रण हेतु अभियान चलाया

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में घुमंतू पशुओं पर नियंत्रण हेतु प्रांत व्यापी सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ सोमवार को कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा सड़कों से हटाये गये घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट बांधकर किया गयाऔर टी एल मे कलेक्टर दीपक सोनी ने निर्देशित किया इस संबंध में कोंडागांव नगर पालिका मुख्य अधिकारी भुपेंद्र वाडेकर ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में घुमंतु पशुओं को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्गों को सुरक्षित बनाने के उदृदेश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा और पशुओ के मालिको को सूचना देकर अपने पशुओं को इस तरह से लावारिस छोड़ दिया जाता है इसके लिए कड़ी कार्यवाही करते हुवे अर्थदंड लगाकर नीलामी भी कि जाएगी जिससे भविष्य मे सुरक्षा को देखते हुवे जरुरी होगा। यह दल निरंतर सड़कों पर घुम रहे पशुओं को देख कर नगरीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग की सहायता से हटाकर सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए इस अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत ही नगर पालिका के एवं पुलिस विभाग द्वारा जिला अस्पताल के पास रात्री में गस्त कर 29 पशुओं को पकड़ कर बेल्ट बांधते समय पशुओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुवे गोठान भेजा गया । ज्ञात हो कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 499 घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाये गये हैं साथ ही 215 की टैगिंग की गयी है और 157 को गोठान में भेजा गया। नगर पालिका से एसडीओ विजय मेहरा , सब इंजीनियर सिदार संतोष, कृष्ण पटेल एवं जिला पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।